facebookmetapixel
निवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

Infosys से टैक्स डिमांड वापस लेने की तैयारी में सरकार, इस तारीख को फैसला; 10 विदेशी एयरलाइंस को भी मिलेगी राहत!

Infosys tax demand notice: IT उद्योग के दबाव और विरोध के बीच सरकार 4 अरब डॉलर के GST डिमांड नोटिस को वापस लेने पर विचार कर रही है।

Last Updated- August 23, 2024 | 4:19 PM IST
Infosys, CEO Parekh settles matter with Sebi on UPSI; Pay Rs 25 lakh Infosys और CEO सलिल पारेख ने SEBI के साथ सुलझाया UPSI मामला; इनसाइडर ट्रेडिंग का था आरोप

Infosys tax demand: भारत सरकार इंफोसिस (Infosys) से 4 अरब डॉलर के अपने पिछले टैक्स डिमांड नोटिस को वापस लेने की तैयारी कर रही है।  इस मामले में IT इंडस्ट्री और इंफोसिस द्वारा की गई जोरदार खिंचाई और बड़े स्तर पर विरोध के चलते सरकार इस पर फिर से विचार कर रही है। दो सरकारी सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने रिपोर्ट दी कि वित्त मंत्रालय का मानना है कि यह नोटिस भारत की व्यापक टैक्स नीति के विरुद्ध है, और इसमें सेवाओं के निर्यात (service exports) पर टैक्स नहीं लगाया जाता है।

पिछले महीने टैक्स जांच यूनिट ने इंफोसिस को यह एक्स्ट्रा रकम चुकाने का आदेश दिया था और कहा था कि उसकी विदेशी ब्रांचेज को 2017 से GST का पेमेंट करना चाहिए। हालांकि, अब वित्त मंत्रालय इस निर्णय में बदलाव लाने पर विचार कर रहा है।

कब होगा फैसला

सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि इस प्रकार के मुद्दों पर GST काउंसिल द्वारा 9 सितंबर को औपचारिक निर्णय (formal decision) लिया जा सकता है। वहीं, इंफोसिस और वित्त मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

10 विदेशी एयरलाइंस का भी नोटिस होगा निरस्त!

सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत में संचालित 10 विदेशी एयरलाइंस को भेजे गए 1 अरब डॉलर से अधिक के टैक्स नोटिस भी निरस्त किए जा सकते हैं, क्योंकि यह मामला भी इसी तरह का है।

क्या है इंफोसिस का बयान

इंफोसिस के पूर्व बोर्ड मेंबर और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) मोहनदास पाई ने इस टैक्स नोटिस को ‘आक्रामक’ और ‘सबसे खराब कर आतंकवाद का मामला’ करार दिया है। पिछले सप्ताह इंफोसिस के वित्त कार्यकारी उपाध्यक्ष (executive vice president for finance) सुनील कुमार धरेश्वर ने बड़े अधिकारियों से मिलकर इस मामले में राहत की मांग की थी।

अनिश्चितता न पैदा करे सरकार: NASSCOM

राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के संघ नैस्कॉम (NASSCOM) ने सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है ताकि इस प्रकार के नोटिस ‘अनिश्चितता पैदा न करें और भारत में कारोबार करने की सुविधा पर नकारात्मक प्रभाव न डालें’।

First Published - August 23, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट