facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Godrej family: आदि-नादिर परिवार RKN एंटरप्राइजेज से Godrej Ind की 12.65% हिस्सेदारी खरीदेगा

इस खरीद के बाद, आदि-नादिर गोदरेज गुट की गोदरेज इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

Last Updated- July 02, 2024 | 9:57 PM IST
Godrej family begins process to untangle cross-holdings Godrej ने शुरू किया शेयर ट्रांसफर प्रोसेस, आदि/नादिर परिवार हासिल करेगा 20.84 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी

गोदरेज परिवार के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत, आदि-नादिर गोदरेज गुट, RKN एंटरप्राइजेज से गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। यह खरीद बड़े सौदों के जरिए होगी। आरकेएन एंटरप्राइजेज रिशद नरोजी की कंपनी है, जो आदि गोदरेज के चचेरे भाई हैं।

मंगलवार तक, उनकी 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी की कीमत 3,858 करोड़ रुपये है। इस खरीद के बाद, आदि-नादिर गोदरेज गुट की गोदरेज इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी। गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी है।

सेबी के नियमों के अनुसार होगी खरीद

यह खरीद सेबी के नियमों के अनुसार होगी। मंगलवार को गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 900.55 रुपये थी, जो पिछले दिन से 1.65 प्रतिशत ज्यादा थी। इस साल 2 मई को, गोदरेज परिवार ने एक दोस्ताना समझौते की घोषणा की थी, जिसमें आदि-नादिर और जमशेद-स्मिता परिवारों ने एक-दूसरे की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बिना किसी कीमत के आपस में बदल ली।

गोदरेज परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियां

वर्तमान में, आदि और नादिर गोदरेज गुट, गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को नियंत्रित करता है, जबकि जमशेद गोदरेज परिवार, गैर-लिस्टेड कंपनी गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग को नियंत्रित करता है। योजना के अनुसार, आदि-नादिर परिवार, जमशेद-स्मिता परिवार से गोदरेज इंडस्ट्रीज में 20.84 प्रतिशत और शेयर खरीदेगा।

अनामुडी रियल एस्टेट्स में परिवर्तन

कुछ प्रमोटर अनामुडी रियल एस्टेट्स एलएलपी से रिटायर होंगे। यह कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज के 0.57 प्रतिशत शेयर रखती है। इन सब के बाद, आदि-नादिर परिवार की गोदरेज इंडस्ट्रीज में कुल हिस्सेदारी 52.01 प्रतिशत हो जाएगी। गोदरेज इंडस्ट्रीज अन्य गोदरेज लिस्टेड कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है।

रिशद नरोजी, जो आदि-नादिर के चचेरे भाई हैं, आरकेएन एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं। नरोजी अनामुडी रियल एस्टेट्स से रिटायर होंगे। अनामुडी रिटायरल्स में, जो एक और प्रमोटर होल्डिंग कंपनी है, केवल आदि गोदरेज परिवार ही भागीदार के रूप में रहेगा।

First Published - July 2, 2024 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट