facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

Paytm, Amazon के कस्टमर केयर के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, सावधानी दिखाएं वरना लुट जाएंगे आप

Last Updated- May 16, 2023 | 5:54 PM IST
Paytm Share news Today- पेटीएम शेयर lower circuit

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट Twitter पर ऑनलाइन पेमेंट को लेकर बड़ा फ्रॉड हो रहा है। यह फ्रॉड ऐसा है कि आप एक शब्द ‘Paytm’ जैसे ही लिखेंगे, आपको ‘पेटीएम कस्टमर केयर’ नाम के फर्जी अकाउंट से रिस्पॉन्स आएगा और जैसे ही आप उस पर कोई रिएक्शन करते हैं आपको पर्सनल जानकारियां शेयर करने को कहा जाएगा। आपको लगेगा सब कुछ ओरिजिनल है। मगर आपके अकाउंट से पैसा कट जाएगा यानी आपके साथ फ्रॉड हो रहा है।

ऐसा सिर्फ पेटीएम लिखने से ही नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि Flipkart और Amazon के नाम से भी कई फेक अकाउंट बने हुए हैं जो ऐसा ही कर रहे हैं। यानी इन कंपनियों के नाम से कई फेक कस्टमर सर्विस हैंडल ऑपरेट किए जा रहे हैं जो आपकी पर्सनल जानकारी को इकट्ठा करके आपके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

कैसे किया जा रहा गुमराह ?

दरसअल ये फर्जीवाड़ा यूजर के ही द्वारा शेयर की गई कुछ डिटेल के आधार पर हो रहा है। जैसे ही कोई यूजर पेटीएम,एमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को टैग करके कोई शिकायत या जानकारी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हैं। आपको कुछ ही देर के भीतर कम से कम 4 फर्जी अकाउंट से मदद के लिए मैसेज आ जाएगा। ये फर्जी अकाउंट ठीक उसी तरह आपको लगेंगे जैसे कि ओरिजिनल अकाउंट होता है, यूजर को लगेगा कि ये कस्टमर केयर की तरफ से रिस्पॉन्स आ रहा है। मैसेज में यूजर से कहा जाता है कि आप उन्हें कॉल करें और जैसे ही यूजर उन्हें कॉल करता है उसे कुछ लोगों द्वारा जाल में फंसाने की कोशिश की जाती है और सारी बैंक डिटेल, जैसे डेबिट कॉर्ड, क्रेडिट कॉर्ड, पैन नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल मांग ली जाती है।

Also read: बड़े पैमाने पर layoff के बीच अच्छी खबर, Tesla में शुरू होगी हायरिंग, Elon Musk ने किया ऐलान

ब्लू टिक हटने से बढ़ी परेशानी

हाल ही में ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ला दिया है यानी कई ओरिजिनल अकाउंट ऐसे हैं जिन्हें ब्लूटिक नहीं मिला है या कई लोग सब्सक्रिप्शन लेकर फर्जी अकाउंट बना लेता हैं। ऐसे में कस्टमर को फर्जी अकाउंट के बारे में सही से जानकारी नहीं मिल पाती और वह भरोसा करके अपनी डिटेल शेयर कर देता है। इन वजहों से भी धोखाधड़ी के ऐसे मामले काफी बढ़ रहे हैं।

कैसे बचें इस धोखाधड़ी से?

कस्टमर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पर्सनल जानकारी शेयर करते समय वे पूरी तरह से समझ लें कि किसके साथ डिटेल शेयर की जा रही है। इसके अलावा भी प्राइवेसी को हमेशा ध्यान में रखें जैसे कि पर्सनल डिटेल यानी कस्टमर के बैंक अकाउंट या डेबिट/ क्रेडिट कॉर्ड से जुड़ी जानकारी बैंक आपसे कभी नहीं मांगता ऐसे में अगर कोई ऐसी बातें कर रहा है तो समझ लें कि आपके साथ धोखाधड़ी की जा रही है।

Also read: Amazon में फिर से छंटनी का महासंकट, इस बार भारतीयों की जाएगी नौकरी

इसके अलावा भी कस्टमर को जितना संभव हो सके, सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने से बचना चाहिए।

First Published - May 16, 2023 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट