facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Amazon में फिर से छंटनी का महासंकट, इस बार भारतीयों की जाएगी नौकरी

Last Updated- May 16, 2023 | 1:14 PM IST
Amazon increased the target of exports from India, new target of 80 billion dollars by 2030 Amazon ने बढ़ाया भारत से निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का नया टारगेट

Amazon India Layoff: दुनियाभर में लोगों पर नौकरी खोने का खतरा मंडरा रहा है। कई दिग्गज कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग के कारण अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। अब खबर आ रही है कि दिग्गज तकनीकी कंपनी एमेजॉन (Amazon) भारत अपने कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी करने जा रही है।

खबरों के अनुसार, कंपनी देश में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया में लगी हुई है । बता दें कि Amazon एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) और ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) की टीम में काम कर रहे लोगों को निकाल रही है।

मंदी के खतरे के चलते एमेजॉन ने मार्च में क्लाउड सर्विसेज, एडवरटाइजिंग और ट्विटेक यूनिट्स में काम कर रहे लगभग 9 हजार एंप्लॉयीज को कंपनी से निकालने का ऐलान किया था।

बता दें कि एमेजॉन हाल के महीनों में ये दूसरी बार छंटनी कर रहा है। एमेजॉन ने जनवरी में घोषणा की थी कि लगभग 18,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया जाएगा। पिछले साल के अंत में कंपनी ने भारत में अपने एडटेक, फूड डिलीवरी और थोक वितरण व्यवसायों सहित कई व्यवसायों को भी बंद कर दिया।

एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने काफी हायरिंग की थी, लेकिन मंदी के कारण कंपनी ने लागत और एंप्लॉयीज को घटाने का फैसला लिया।

एक ही बार में छंटनी क्यों नहीं हो रही

कंपनी के सीईओ ने एक ही बार में छंटनी का ऐलान न करने के पीछे का कारण बताया कि सभी टीमों ने एनालाइज फाइनल नहीं किया था, जिसकी वजह से छंटनी फिर से हो रही है। जनवरी में कंपनी ने 18 हजार एंप्लॉयीज और मार्च में 9 हजार एंप्लॉयीज को एमेजॉन से बाहर निकालने का ऐलान किया था।
वहीं, अप्रैल में कंपनी ने करीब 100 कर्मचारियों को वीडियो गेम डिवीजन्स से निकाल दिया था ।

ये भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर layoff के बीच अच्छी खबर, Tesla में शुरू होगी हायरिंग, Elon Musk ने किया ऐलान

First Published - May 16, 2023 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट