facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Amazon में फिर से छंटनी का महासंकट, इस बार भारतीयों की जाएगी नौकरी

Last Updated- May 16, 2023 | 1:14 PM IST
Amazon increased the target of exports from India, new target of 80 billion dollars by 2030 Amazon ने बढ़ाया भारत से निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का नया टारगेट

Amazon India Layoff: दुनियाभर में लोगों पर नौकरी खोने का खतरा मंडरा रहा है। कई दिग्गज कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग के कारण अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। अब खबर आ रही है कि दिग्गज तकनीकी कंपनी एमेजॉन (Amazon) भारत अपने कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी करने जा रही है।

खबरों के अनुसार, कंपनी देश में करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया में लगी हुई है । बता दें कि Amazon एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) और ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) की टीम में काम कर रहे लोगों को निकाल रही है।

मंदी के खतरे के चलते एमेजॉन ने मार्च में क्लाउड सर्विसेज, एडवरटाइजिंग और ट्विटेक यूनिट्स में काम कर रहे लगभग 9 हजार एंप्लॉयीज को कंपनी से निकालने का ऐलान किया था।

बता दें कि एमेजॉन हाल के महीनों में ये दूसरी बार छंटनी कर रहा है। एमेजॉन ने जनवरी में घोषणा की थी कि लगभग 18,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया जाएगा। पिछले साल के अंत में कंपनी ने भारत में अपने एडटेक, फूड डिलीवरी और थोक वितरण व्यवसायों सहित कई व्यवसायों को भी बंद कर दिया।

एमेजॉन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने काफी हायरिंग की थी, लेकिन मंदी के कारण कंपनी ने लागत और एंप्लॉयीज को घटाने का फैसला लिया।

एक ही बार में छंटनी क्यों नहीं हो रही

कंपनी के सीईओ ने एक ही बार में छंटनी का ऐलान न करने के पीछे का कारण बताया कि सभी टीमों ने एनालाइज फाइनल नहीं किया था, जिसकी वजह से छंटनी फिर से हो रही है। जनवरी में कंपनी ने 18 हजार एंप्लॉयीज और मार्च में 9 हजार एंप्लॉयीज को एमेजॉन से बाहर निकालने का ऐलान किया था।
वहीं, अप्रैल में कंपनी ने करीब 100 कर्मचारियों को वीडियो गेम डिवीजन्स से निकाल दिया था ।

ये भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर layoff के बीच अच्छी खबर, Tesla में शुरू होगी हायरिंग, Elon Musk ने किया ऐलान

First Published - May 16, 2023 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट