facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर महंगा हो सकता है सफर, ट्रिब्यूनल ने GMR-अदाणी के पक्ष में सुनाया फैसला

TDSAT ने पुराने टैरिफ फैसलों (2009-2014) को खारिज कर दिया, लेकिन यह नहीं कहा कि पुरानी कमाई जो नहीं हुई, वह वापस मिलेगी या नहीं।

Last Updated- July 12, 2025 | 4:42 PM IST
flight
Representative Image

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों को अब जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इन दोनों बड़े एयरपोर्ट्स को चलाने वाली कंपनियों — GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड — को हाल ही में एक बड़ा कानूनी फायदा मिला है, जिससे उनकी कमाई बढ़ सकती है।

क्या है मामला?

अब तक एयरपोर्ट चार्ज तय करने के लिए केवल उड़ानों से जुड़ी कमाई (जैसे लैंडिंग फीस, पैसेंजर सर्विस फीस) को ही माना जाता था। लेकिन ट्राइब्यूनल (TDSAT) ने कहा है कि अब गैर-उड़ान सेवाओं से होने वाली कमाई (जैसे पार्किंग, विज्ञापन और रिटेल दुकानों की आमदनी) को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

Also Read: IPO Alert: 2 दिन बाद खुलने वाला है 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,016 करोड़

इस फैसले का मतलब यह है कि दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर चार्ज बढ़ सकते हैं, जिससे एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी और टिकट के दाम भी ऊपर जा सकते हैं।

किराया कितना बढ़ सकता है?

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 10 सालों में एयरपोर्ट चार्ज करीब 6% तक बढ़ सकते हैं। इससे एयरलाइंस पर असर पड़ेगा — उदाहरण के लिए, इंडिगो की सालाना कमाई पर 3.4% तक का असर दिख सकता है। FY25 में इंडिगो की कुल आय ₹80,803 करोड़ रही।

विवाद कब से चल रहा था?

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट्स को 2006 में निजी हाथों में सौंपा गया था। इसके बाद 2012-13 में इन कंपनियों ने रेगुलेटर AERA के नियमों को चुनौती दी, जिसमें कहा गया था कि गैर-उड़ान सेवाओं से होने वाली कमाई को नहीं जोड़ा जाएगा।

इन कंपनियों का कहना था कि पुराने नियमों के मुताबिक “सिंगल-टिल मॉडल” लागू होना चाहिए जिसमें दोनों तरह की कमाई जोड़ी जाती है।

अब ट्राइब्यूनल ने 1 जुलाई के फैसले में कंपनियों के पक्ष में निर्णय दिया और कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 2011 की चिट्ठी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस दिशा में हस्तक्षेप किया था।

पिछला नुकसान कैसे भरा जाएगा?

TDSAT ने पुराने टैरिफ फैसलों (2009-2014) को खारिज कर दिया, लेकिन यह नहीं कहा कि पुरानी कमाई जो नहीं हुई, वह वापस मिलेगी या नहीं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट की ₹17,500 करोड़ की खोई कमाई को भविष्य की गणना में जोड़ा जा सकता है, जिसे “True-Up” मैकेनिज्म कहा जाता है।

शेयर बाजार में असर

इस फैसले के बाद, कोटक ने GMR एयरपोर्ट्स के शेयर का टारगेट ₹96 रखा है। 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच GMR के शेयर में करीब 5% की तेजी आई है, जबकि Nifty50 में 1.5% की गिरावट आई।

GMR की FY25 में कुल आय ₹10,414 करोड़ रही और घाटा थोड़ा कम हुआ है। वहीं, अदाणी एयरपोर्ट्स की कमाई ₹10,224 करोड़ रही और उनका प्री-टैक्स घाटा घटकर ₹5 करोड़ रह गया।

First Published - July 12, 2025 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट