facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Eicher Motors FY24Q3 Results: Royal Enfield की पैरेंट कंपनी को हुआ 996 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा

Eicher Motors Q3 Results FY24 : Eicher Motors के शेयरों में आज BSE पर 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 3,857.10 रुपये पर बंद हुए।

Last Updated- February 19, 2024 | 1:41 PM IST
New launches, exports pick up to drive volume gains for Eicher Motors

दुनियाभर की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल ब्रांड Eicher Motors Limited (EML) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (fy24q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit ) 34 फीसदी बढ़कर 996 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी का यह मुनाफा 741 करोड़ रुपये था।

बढ़ा रेवेन्यू

Royal Enfield और Himalayan जैसी हैवी मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली इस कंपनी का 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 12 फीसदी बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,721 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी ने 3,930.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

बढ़ी इनकम

ऑयशर मोटर्स की टोटल स्टैंडअलोन इनकम इस तिमाही में बढ़कर 4303.74 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3781.24 करोड़ रुपये औऱ सितंबर तिमाही (fy24q2) में यह 4,206.67 करोड़ रुपये थी।

EBITDA में इजाफा

कंपनी का एबिटा (EBITDA ) दिसंबर तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,090 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 857 करोड़ रुपये था।

4 फीसदी बढ़ी Royal Enfield की बिक्री

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की 229,214 मोटरसाइकिल बिकी, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है। FY 2022-23 में रॉयल इनफील्ड की 219,898 मोटरसाइकिल बिकी थी।

क्यों बढ़ा कंपनी का मुनाफा? क्या कहा कंपनी ने?

पिछली तिमाही में Eicher Motors की परफॉर्मेंस पर, आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD), सिद्धार्थ लाल ने कहा कि आयशर मोटर्स के लिए यह तिमाही अच्छी रही क्योंकि कंपनी को बिजनेस में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है और अपनी सफलता को और आगे बढ़ाया है क्योंकि हमने दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं – बहुप्रतीक्षित नई हिमालयन (Himalayan), और शानदार शॉटगन 650 (Shotgun 650), और हमने Motoverse के एक शानदार वर्जन के साथ साल का समापन किया।’

आयशर मोटर्स के MD सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि नए शेरपा 450 (Sherpa 450 ) प्लेटफॉर्म पर हिमालयन में दुनिया भर में एडवेंचर टूरिंग को बदलने और मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में शानदार बढ़ोतरी करने की क्षमता है।’

गिरे शेयर

भले ही कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हों, लेकिन आयशर मोटर्स के शेयरों में आज BSE पर 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।कंपनी के शेयर 3,857.10 रुपये पर बंद हुए।

First Published - February 13, 2024 | 5:42 PM IST

संबंधित पोस्ट