दुनियाभर की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल ब्रांड Eicher Motors Limited (EML) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (fy24q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit ) 34 फीसदी बढ़कर 996 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में कंपनी का यह मुनाफा 741 करोड़ रुपये था।
Royal Enfield और Himalayan जैसी हैवी मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली इस कंपनी का 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 12 फीसदी बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,721 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखा जाए तो कंपनी ने 3,930.71 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
ऑयशर मोटर्स की टोटल स्टैंडअलोन इनकम इस तिमाही में बढ़कर 4303.74 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3781.24 करोड़ रुपये औऱ सितंबर तिमाही (fy24q2) में यह 4,206.67 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का एबिटा (EBITDA ) दिसंबर तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,090 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 857 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की 229,214 मोटरसाइकिल बिकी, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4 फीसदी ज्यादा है। FY 2022-23 में रॉयल इनफील्ड की 219,898 मोटरसाइकिल बिकी थी।
पिछली तिमाही में Eicher Motors की परफॉर्मेंस पर, आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD), सिद्धार्थ लाल ने कहा कि आयशर मोटर्स के लिए यह तिमाही अच्छी रही क्योंकि कंपनी को बिजनेस में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली।
उन्होंने कहा, ‘हमने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया है और अपनी सफलता को और आगे बढ़ाया है क्योंकि हमने दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं – बहुप्रतीक्षित नई हिमालयन (Himalayan), और शानदार शॉटगन 650 (Shotgun 650), और हमने Motoverse के एक शानदार वर्जन के साथ साल का समापन किया।’
आयशर मोटर्स के MD सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि नए शेरपा 450 (Sherpa 450 ) प्लेटफॉर्म पर हिमालयन में दुनिया भर में एडवेंचर टूरिंग को बदलने और मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में शानदार बढ़ोतरी करने की क्षमता है।’
भले ही कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हों, लेकिन आयशर मोटर्स के शेयरों में आज BSE पर 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।कंपनी के शेयर 3,857.10 रुपये पर बंद हुए।