facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के शुरुआती निवेशकों को होगा 3 गुना से 35 गुना तक का मुनाफा

कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, शुरुआती निवेशकों को 3 गुना से लेकर 35 गुना तक का रिटर्न मिलेगा।

Last Updated- October 30, 2024 | 8:54 PM IST
Swiggy Q2 Results

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की आगामी शेयर बाजार में लिस्टिंग से इसके शुरुआती निवेशकों को बड़ा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, शुरुआती निवेशकों को 3 गुना से लेकर 35 गुना तक का रिटर्न मिलेगा।

स्विगी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राउल बोथरा ने कहा कि शुरुआती निवेशकों को उनके निवेश पर 25 से 35 गुना तक का मुनाफा हो रहा है। उन्होंने कहा, “कुछ निवेशक इस मौके पर अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं। कुछ शुरुआती निवेशकों ने, जैसे Accel ने, हाल के फंडिंग राउंड में अपने दूसरे फंड के जरिए फिर से निवेश किया है।”

Accel India, जो स्विगी के शुरुआती निवेशकों में से एक है, 412 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहा है और उसे इस निवेश पर 34.9 गुना रिटर्न मिलेगा। Accel ने स्विगी में प्रति शेयर 11.17 रुपये की कीमत पर निवेश किया था।

इसी प्रकार, Elevation Capital को अपने निवेश पर 34 गुना मुनाफा होगा, जिसमें उसकी प्रति शेयर लागत 11.44 रुपये थी। Norwest Venture, जिसने 2015 में स्विगी के सीरीज बी राउंड में निवेश किया था, को 26 गुना रिटर्न मिलेगा, जहां उसकी प्रति शेयर लागत 14.82 रुपये थी।

स्विगी के सबसे बड़े शेयरधारक Prosus ने भी अपने बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या कम कर दी है, क्योंकि कंपनी ने अपने प्राइमरी इश्यू की पेशकश को बढ़ा दिया है। Prosus, जो स्विगी में 30.95 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है, अब 109.1 मिलियन शेयर बेच रहा है, जो पहले 118.2 मिलियन थे।

स्विगी की लिस्टिंग और आईपीओ से उम्मीद है कि यह कंपनी और उसके निवेशकों को बड़ा लाभ दिलाएगी, और इससे भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम को भी महत्वपूर्ण प्रेरणा मिलेगी।

First Published - October 30, 2024 | 8:49 PM IST

संबंधित पोस्ट