facebookmetapixel
FMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्ट

रिलायंस से गैस चोरी के आरोपों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जवाब मांगा

सरकार ने आरआईएल पर धोखाधड़ी करने और 1.5 अरब डॉलर से अधिक का फायदा उठाने का आरोप लगाया था।

Last Updated- September 14, 2023 | 10:48 PM IST
This company of Mukesh Ambani gave 250 percent return in 1 year, surge of 75 percent in a month मुकेश अंबानी की इस कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी का रिटर्न, महीने भर में ही 75 फीसदी की मारी उछाल

दिल्ली उच्च न्यायालय के खंडपीठ ने सरकार द्वारा मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह रिलायंस के ​खिलाफ अपने गैस के कुंओं से अनुचित तरीके से गैस निकालकर 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई करने के ​खिलाफ दायर याचिका पर रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा अन्य से जवाब मांगा है।

इससे पहले 9 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने याचिका को खारिज कर दी थी। जिसे सरकार ने चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत द्वारा 24 जुलाई, 2018 को आरआईएल के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के पक्ष में सुनाए गए फैसले को बरकार रखा था। इस कंसोर्टियम की ब्रिटेन की कंपनी बीपी पीएलसी और कनाडा की निको रिसोर्सेज शामिल है।

मई के आदेश में कहा गया था, ‘अदालत यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि मध्यस्थता अदालत के निष्कर्ष ऐसे हैं जन तक कोई भी उचित व्यक्ति नहीं पहुंच पाएगा। यह कहना पर्याप्त है कि मध्यस्थता अदालत द्वारा अपनाया गया नजरिया निश्चित रूप से एक संभावित नजरिया है जिसमें किसी तरह की हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।’

गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अटॉर्नी जनरल (एजी) आर वेंकटरमणी और पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा के पीठ को बताया कि आरआईएल को 2003 से ही मालूम था कि उसके गैस ब्लॉक और पास के ही ओएनजीसी के गैस ब्लॉक आपस में जुड़े हुए हैं।

सरकार ने आरआईएल पर धोखाधड़ी करने और 1.5 अरब डॉलर से अधिक का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। सरकार ने अदालत में कहा, ’30 जून, 2016 तक विस्थापित गैस की कीमत ही 1.5 अरब डॉलर होती है।’सरकार ने यह भी तर्क दिया कि आरआईएल ने कहा था कि उनके ब्लॉक और सरकार के बीच कोई जुड़ाव नहीं थी मगर सरकार की जानकारी के बिना जानबूझकर ओएनजीसी ब्लॉक से गैस की निकासी की थी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा चुनौती दी गई मध्यस्थता फैसला भारत की सार्वजनिक नीति के खिलाफ था।

First Published - September 14, 2023 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट