facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

भारतीय वेबसाइटों पर साइबर हमले 261 फीसदी बढ़ेः रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले के इस साल के पहले तीन महीनों में डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमलों में 76 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:37 PM IST
Indians lost Rs 485 crore in UPI fraud, 6.32 lakh cases registered UPI धोखाधड़ी में भारतीयों ने गंवाए 485 करोड़ रुपये, 6.32 लाख मामले दर्ज हुए

ऐप्लिकेशन सिक्योरिटी फर्म इंडसफेस ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2024 की पहली तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले भारतीय वेबसाइटों पर साइबर हमलों में 261 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इस दौरान दुनिया भर में वृद्धि 76 फीसदी रही।

इंडसफेस की स्टेट ऑफ ऐप्लिकेशन सिक्योरिटी रिपोर्ट से पता चलता है कि बिजली एवं ऊर्जा कंपनियों को उद्योग के मुकाबले औसतन 500 गुना अधिक हमलों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हैकर्स ने ज्यादा फिरौती वसूलने के लिए कम नियमन वाले उद्योगों को निशाना बनाया।

इंडसफेस के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी आशिष टंडन ने कहा, ‘भारतीय ऐप्लिकेशन पर 2.5 गुना अधिक हमले चिंता का विषय हैं। पिछले साल की तुलना में हम बिजली और विनिर्माण जैसे अनियमन वाले उद्योगों पर अधिक हमले देख रहे हैं। वैश्विक रुझानों के अनुरूप भारत में हमलावर सबसे ज्यादा डीडीओएस और बॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले के इस साल के पहले तीन महीनों में डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमलों में 76 फीसदी का इजाफा हुआ है।

डीडीओएस वैसा साइबर हमले का ऐसा तरीका होता है जिसमें हमलावर उपयोगकर्ताओं को कनेक्टेड ऑनलाइन सेवाओं और साइटों तक पहुंचने में रोकने के लिए सर्वर पर इंटरनेट ट्रैफिक भर देता है। खुदरा, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ दें तो अधिकतर उद्योगों में डीडीओएस से ज्यादा बॉट हमले किए गए ।

शीर्ष डीडीओएस हमले के मूल देश भारत,अमेरिका, हॉन्गकॉन्ग और नीदरलैंड थे। बॉट हमलों के मामले में भारत, अमेरिका, जर्मनी और जापान ऐसे प्रमुख देश थे जहां से अधिकतम बॉट हमले किए गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘बॉट हमले तेजी से बढ़ रहे हैं और पूरी तिमाही में हेल्थकेयर ऐप पर 100 फीसदी, बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा (बीएफएसआई) उद्योग में 90 फीसदी बॉट हमले देखे जा रहे हैं। कुल मिलाकर साल 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले बॉट हमले 147 फीसदी बढ़े हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में 10 में से 9 बीएफएसआई साइटों पर बॉट हमला दर्ज किया गया।

First Published - June 17, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट