केंद्र सरकार द्वारा 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाए जाने से स्वास्थ्य बीमा कंपनियों पर अधिक असर पड़ने की संभावना नहीं है। एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के सीनियर रिसर्च एनॉलिस्ट अविनाश सिंह ने कहा, ‘आयुष्मान भारत में 70 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को शामिल किए जाने के सरकार के फैसले का असर स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की कंपनियों पर पड़ने की संभावना नहीं है।’
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुझे कारोबार में कमी की बहुत संभावना नहीं दिख रही है क्योंकि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का स्वास्थ्य बीमा कवरेज बहुत कम है, क्योंकि इनके बीमा का प्रीमियम बहुत ज्यादा होता है।’
उन्होंने कहा, ‘बीमा कंपनियों के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। बीमा कंपनियों की कुछ ऐसी पॉलिसियां प्रभावित हो सकती हैं, जिसमें सह भुगतान की व्यवस्था है।’