facebookmetapixel
30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटी

Flipkart: मानसिक यातना के मामले में फ्लिपकार्ट पर 10 हजार रुपये का जुर्माना, उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने दिए आदेश

आईफोन का ऑर्डर रद्द करना अतिरिक्त मुनाफा कमाने के इरादे से रद्द किया गया था, जो कंपनी की तरफ से सेवा में कमी और अनुचित व्यापार व्यवहार का मामला है।

Last Updated- March 17, 2024 | 11:29 PM IST
Flipkart

उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने Flipkart को अनुचित व्यापार व्यवहार अपनाने का दोषी पाया है और आदेश दिया है कि वह ग्राहक को 10,000 रुपये का भुगतान करे क्योंकि आईफोन का ऑर्डर रद्द करने पर ग्राहक को मानसिक यातना झेलनी पड़ी।

यह ऑर्डर अतिरिक्त मुनाफा कमाने के इरादे से रद्द किया गया था, जो कंपनी की तरफ से सेवा में कमी और अनुचित व्यापार व्यवहार का मामला है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने ये बातें कही और आयोग ने पिछले महीने यह आदेश जारी किया था। इस आदेश की विस्तृत ब्योरा रविवार को उपलब्ध हुआ।

आयोग ने पाया कि ग्राहक को हालांकि रिफंड मिल गया, लेकिन उसे जो मानसिक यातना झेलनी पड़ी, उसके लिए उसे मुआवजे की दरकार है क्योंकि यह ऑर्डर एकपक्षीय तौर पर रद्द कर दिया गया था।

दादर निवासी की शिकायत के मुताबिक, उसने 10 जुलाई 2022 को आईफोन का ऑर्डर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से दिया था और क्रेडिट कार्ड से 39,628 रुपये का भुगतान किया था। आईफोन 12 जुलाई को डिलिवर होना था, लेकिन छह दिन बाद उसे SMS से सूचित किया कि उसका ऑर्डर रद्द कर दिया गया है।

First Published - March 17, 2024 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट