facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Competition Act: नए प्रतिस्पर्धा प्रावधान को लेकर कानून विशेषज्ञों में स्पष्टता की दरकार

Competition Act: कंपनी मामलों के मंत्रालय (MCA) की ओर से 5 मार्च को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) किसी कंपनी के वैश्विक कारोबार पर जुर्माना लगा सकता है।

Last Updated- March 08, 2024 | 10:12 PM IST
Industry may seek clarity on CCI's penalty's retrospective nature Competition Act: नए प्रतिस्पर्धा प्रावधान को लेकर कानून विशेषज्ञों में स्पष्टता की दरकार

प्रतिस्पर्धा संशोधन अधिनियम के तहत वैश्विक कारोबार पर जुर्माने की गणना के लिए हालिया प्रावधान उन सभी मामलों पर लागू होने की संभावना है, जिनकी जांच भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग कर रहा है। इनमें बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के ऐसे मामले भी शामिल हो सकते हैं, जहां प्रतिस्पर्धा आयोग का अंतिम आदेश आना अभी बाकी है। मगर प्रतिस्पर्धा कानून विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि कानून नई शिकायतों पर ही लागू होगा या उन शिकायतों पर भी लागू होगा, जिनकी जांच चल रही है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘कंपनी मामलों के मंत्रालय की अधिसूचना (जुर्माने की गणना के लिए वैश्विक कारोबार के संबंध में) मूल कानून की धारा 27 की व्याख्या है। यह उन आदेशों से संबंधित है जो प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा जारी किए जा सकते हैं। इससे कंपनियों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि जिन मामलों में आदेश अब तक जारी नहीं किया गया है, उन पर जुर्माने की रकम वैश्विक कारोबार के 10 फीसदी तक हो सकती है।’

कंपनी मामलों के मंत्रालय की ओर से 5 मार्च को जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रतिस्पर्धा आयोग किसी कंपनी के वैश्विक कारोबार पर जुर्माना लगा सकता है। जुर्माना केवल उस उत्पाद या सेवा तक सीमित नहीं रहेगा, जिसकी जांच चल रही है।

शिवदास ऐंड शिवदास लॉ चैंबर्स के पार्टनर प्रशांत शिवदास ने कहा, ‘धारा 27 में किए गए हालिया संशोधन में सबस्टीट्यूटेड यानी प्रतिस्थापित शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब साफ है कि वैश्विक कारोबार प्रावधान को पिछली तारीख से लागू किया जाएगा। अदालतों ने इसके पक्ष और विपक्ष दोनों में विचार प्रस्तुत किए हैं। अगर सरकार का इरादा प्रतिस्थापित करने का है तो यह उन मामलों पर भी लागू होगा जिनकी जांच चल रही है। ऐसे में किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए स्पष्टीकरण बेहद जरूरी है।’

प्रतिस्पर्धा आयोग के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि उल्लंघन की प्रकृति और गंभीरता के हिसाब से औसत प्रासंगिक कारोबार के 30 फीसदी तक जुर्माना लगाया जाएगा। मगर जुर्माने की इस रकम को अधिकतम वैध सीमा तक बढ़ाया या घटाया जा सकेगा।

नए कानून के अनुसार अधिकतम सीमा विभिन्न कारकों के आधार पर कंपनी के वैश्विक कारोबार के 10 फीसदी तक हो सकती है। उदाहरण के लिए देखा जाएगा कि उल्लंघन करने में कंपनी की क्या भूमिका रही और कितने समय तक उल्लंघन हुआ।

जेएसए एडवोकेट्स ऐंड सॉलीसिटर्स के पार्टनर एवं प्रतिस्पर्धा कानून प्रमुख वैभव चोकसी ने कहा, ‘प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपने दिशानिर्देशों में नए प्रावधानों को लागू करने से पहले किसी खास अवधि का उल्लेख नहीं किया है। ऐसे में अंतिम सुनवाई के लिए लंबित मामलों पर भी यह लागू हो सकता है। मगर आयोग को स्पष्ट कर देना चाहिए ताकि कोई संदेह न रहे।’

First Published - March 8, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट