facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Cochin Shipyard Q4 Results: 550 फीसदी बढ़ा PSU का मुनाफा, कमाए 1286 करोड़ रुपये; डिविडेंड का भी ऐलान

Cochin Shipyard Q4FY24 Results: 1 साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने करीब 682 फीसदी की रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयर 243 फीसदी तक उछले हैं।

Last Updated- May 24, 2024 | 7:24 PM IST
Cochin Shipyard Q4 Results: PSU's profit increased by 550 percent, earned Rs 1286 crore; Dividend also announced Cochin Shipyard Q4 Results: 550 फीसदी बढ़ा PSU का मुनाफा, कमाए 1286 करोड़ रुपये; डिविडेंड का भी ऐलान

Cochin Shipyard Q4 Results 2024: भारत सरकार की शिपबिल्डिंग और शिपरेपेयर कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने आज वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा ( consolidated net profit) 558.12 फीसदी बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23)  में यह 39.34 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी के नेट मुनाफे में 5.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2024 के समाप्त तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 244.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कोचीन शिपयार्ड का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 114.33 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने Q4FY24 में 1,286.04 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 600 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में यह 1056.39 करोड़ रुपये रहा था।

कुल आय (Total Income) की बात करें तो Q4FY24 में यह 1366.16 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 671.32 करोड़ रुपये रही थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में भी 103.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एबिटा में भारी इजाफा

FY24 की चौथी तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का एबिटा (EBITDA) बढ़कर 288.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में इसमें 67.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया था।

पूरे वित्त वर्ष में क्या हाल

पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 157.05 फीसदी बढ़ा है। FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 783.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष (FY23) में यह 304.70 करोड़ रुपये था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी एक वित्त वर्ष में 61.99 फीसदी का इजाफा हुई है। FY24 में कोचीन शिपयार्ड का रेवेन्यू 3830.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 2364.55 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.25 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दी है। 30 दिनों के भीतर सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

कोचीन शिपयार्ड की शेयर प्राइस में उछाल

NSE पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर आज 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 1,905.75 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 2,030 रुपये तक पहुंच गए थे और 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

अगर 1 साल का आंकड़ा देखें तो कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने करीब 682 फीसदी की रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयर 243 फीसदी तक उछले हैं। तीन महीने में कंपनी के शेयरों ने 121 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।

 

First Published - May 24, 2024 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट