Cochin Shipyard Q4 Results 2024: भारत सरकार की शिपबिल्डिंग और शिपरेपेयर कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने आज वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा ( consolidated net profit) 558.12 फीसदी बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 39.34 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी के नेट मुनाफे में 5.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2024 के समाप्त तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 244.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
कोचीन शिपयार्ड का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 114.33 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने Q4FY24 में 1,286.04 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 600 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में यह 1056.39 करोड़ रुपये रहा था।
कुल आय (Total Income) की बात करें तो Q4FY24 में यह 1366.16 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 671.32 करोड़ रुपये रही थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में भी 103.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
FY24 की चौथी तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का एबिटा (EBITDA) बढ़कर 288.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में इसमें 67.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया था।
पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 157.05 फीसदी बढ़ा है। FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 783.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष (FY23) में यह 304.70 करोड़ रुपये था।
इसी तरह रेवेन्यू में भी एक वित्त वर्ष में 61.99 फीसदी का इजाफा हुई है। FY24 में कोचीन शिपयार्ड का रेवेन्यू 3830.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 2364.55 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.25 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दी है। 30 दिनों के भीतर सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।
NSE पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर आज 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 1,905.75 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 2,030 रुपये तक पहुंच गए थे और 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
अगर 1 साल का आंकड़ा देखें तो कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने करीब 682 फीसदी की रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयर 243 फीसदी तक उछले हैं। तीन महीने में कंपनी के शेयरों ने 121 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।