facebookmetapixel
₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Death: नहीं रहे हिंदी सिनेमा के ही-मैन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांसभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Today: ट्रंप के बयान के बाद Gift Nifty में उछाल, कैसे रहेगी शेयर बाजार की चाल?Delhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्जStocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पति

Cochin Shipyard Q4 Results: 550 फीसदी बढ़ा PSU का मुनाफा, कमाए 1286 करोड़ रुपये; डिविडेंड का भी ऐलान

Cochin Shipyard Q4FY24 Results: 1 साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने करीब 682 फीसदी की रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयर 243 फीसदी तक उछले हैं।

Last Updated- May 24, 2024 | 7:24 PM IST
cruise holiday

Cochin Shipyard Q4 Results 2024: भारत सरकार की शिपबिल्डिंग और शिपरेपेयर कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने आज वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका समेकित नेट मुनाफा ( consolidated net profit) 558.12 फीसदी बढ़कर 258.9 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23)  में यह 39.34 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी के नेट मुनाफे में 5.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2024 के समाप्त तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 244.37 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कोचीन शिपयार्ड का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 114.33 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने Q4FY24 में 1,286.04 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 600 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में यह 1056.39 करोड़ रुपये रहा था।

कुल आय (Total Income) की बात करें तो Q4FY24 में यह 1366.16 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 671.32 करोड़ रुपये रही थी। इस लिहाज से कंपनी की टोटल इनकम में भी 103.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

एबिटा में भारी इजाफा

FY24 की चौथी तिमाही में कोचीन शिपयार्ड का एबिटा (EBITDA) बढ़कर 288.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में इसमें 67.1 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया था।

पूरे वित्त वर्ष में क्या हाल

पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 157.05 फीसदी बढ़ा है। FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 783.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष (FY23) में यह 304.70 करोड़ रुपये था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी एक वित्त वर्ष में 61.99 फीसदी का इजाफा हुई है। FY24 में कोचीन शिपयार्ड का रेवेन्यू 3830.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 2364.55 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए बोर्ड ने 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.25 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी दी है। 30 दिनों के भीतर सालाना आम बैठक (AGM) में अगर शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी।

कोचीन शिपयार्ड की शेयर प्राइस में उछाल

NSE पर कोचीन शिपयार्ड के शेयर आज 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 1,905.75 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 2,030 रुपये तक पहुंच गए थे और 1 साल (52 सप्ताह) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

अगर 1 साल का आंकड़ा देखें तो कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने करीब 682 फीसदी की रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में इसके शेयर 243 फीसदी तक उछले हैं। तीन महीने में कंपनी के शेयरों ने 121 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।

 

First Published - May 24, 2024 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट