facebookmetapixel
HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयर

कंपनी को दिए कर्ज को लेकर अमेरिकी अदालत में याचिकाकर्ताओं के दावे अजीबः बैजूस

एडटेक दिग्गज कंपनी ने कहा ऋणदाताओं का 50 करोड़ डॉलर छिपाने का दावा पूरी तरह से गलत है

Last Updated- May 19, 2023 | 10:20 PM IST
कंपनी मंत्रालय का निर्देश, Byju’s मामले की जांच में तेजी लाएं, Company Ministry's instructions to speed up investigation into Byju's case
Shutter Stock

एडटेक कंपनी बैजूस (Byju’s) ने शुक्रवार को कहा कि डेलावेयर की एक अदालत ने उसे बैजूस अल्फा के साथ यथास्थिति बरकरार रखने का अंतरिम आदेश दिया है। यह ऋण प्राप्त करने के लिए बनी एक निष्क्रिय अमेरिकी कंपनी है, लेकिन याचिकाकर्ताओं द्वारा किए गए अजीब दावों के कारण इसे खारिज कर दिया गया।

ऋणदाताओं और एडटेक दिग्गज के बीच लड़ाई कारण उधारदाताओं ने कथित तौर पर बिना कर्मचारी वाली कंपनी बैजूस अल्फा पर 50 करोड़ डॉलर छिपाने का आरोप लगाया है। यह आरोप डेलावेयर में गुरुवार को एक अदालती सुनवाई के दौरान लगाया गया था, जहां अल्फा को इस मुकदमे का सामना करना पड़ा कि फर्म को किसे नियंत्रित करना चाहिए। ऋणदाताओं का दावा है कि इस साल की शुरुआत में एक डिफॉल्ट के कारण, उनके पास अपने प्रतिनिधि टिमोथी आर पोहल को प्रभारी बनाने का अधिकार है।

बैजूस की लीगल टीम ने कहा, ‘याचिकाकर्ताओं ने अजीब दावा किया है कि बैजूस ने बैजूस अल्फा से 50 करोड़ डॉलर ले लिए। उन्होंने ऐसा संकेत दिया कि यह गलत कार्य था।’

अल्फा अभी संचालित कंपनी नहीं है। बैजूस ने कहा कि विकास और वैश्विक विस्तार के लिए फंड को अन्य संचालित संस्थाओं में स्थानांतरित कर दिया गया था। बैजूस ने कहा कि उसने अपने वैश्विक परिचालन में वृद्धि और विस्तार को चलाने के लिए जुटाए गए धन का उपयोग करने के स्पष्ट इरादे के साथ एक सावधि ऋण बी समझौता किया है और आवश्यकतानुसार धन हस्तांतरण और उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।

साथ ही बैजूस ने कहा कि उसने 2021 में हस्ताक्षरित सावधि ऋण बी में सहमति के अनुसार अपने सभी संविदात्मक भुगतान दायित्वों को पूरा किया है और एक भी भुगतान करने से नहीं चूकी है।

First Published - May 19, 2023 | 8:29 PM IST

संबंधित पोस्ट