facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

प्रेस्वू आई ड्रॉप पर CDSCO की अनुमति निलंबित, एन्टोड फार्मास्युटिकल्स ने DCGI से की मुलाकात

प्रेस्बोपिया दृष्टि की आयु से ऐसाी स्थिति होती है, जिसमें चीजों को करीब से देखना मुश्किल हो जाता है।

Last Updated- September 26, 2024 | 10:23 PM IST
CDSCO's permission on Presvu eye drops suspended, Entod Pharmaceuticals meets DCGI प्रेस्वू आई ड्रॉप पर CDSCO की अनुमति निलंबित, एन्टोड फार्मास्युटिकल्स ने DCGI से की मुलाकात

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा प्रेस्वू आई ड्रॉप के विनिर्माण और बिक्री के लिए एन्टोड को दी गई अनुमति निलंबित किए जाने के बाद मुंबई की एन्टोड फार्मास्युटिकल्स ने हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मुलाकात की है।

यह कदम तब उठाया गया जब दवा नियामक ने कंपनी के इस दावे पर आपत्ति जताई कि यह प्रेस्बोपिया से पीड़ित लोगों के लिए पढ़ने के वास्ते लगाए जाने वाले चश्मे पर निर्भरता खत्म करने में मदद कर सकती है।

इस महीने की शुरुआत में एन्टोड ने पिलोकार्पाइन से बनी अपनी प्रेस्वू आई ड्रॉप पेश की थी, जो एक अल्कलॉइड है और इसका उपयोग प्रेस्बोपिया सहित नेत्र संबंधी विभिन्न हालात में इलाज के लिए किया जाता है।

प्रेस्बोपिया दृष्टि की आयु से ऐसाी स्थिति होती है, जिसमें चीजों को करीब से देखना मुश्किल हो जाता है।डीसीजीआई के साथ अपनी हालिया मुलाकात के संबंध में एन्टोड फार्मास्युटिकल्स के मुख्य कार्य अधिकारी निखिल के मसुरकर ने कहा कि कंपनी ने प्रेसवू की स्थिति और मीडिया में ऐलान के अपने इरादे के बारे में डीसीजीआई को बताया है।

उन्होंने कहा ‘एन्टोड डीसीजीआई की चिंताओं को पूरी तरह समझती है और समाचारों में अतिरंजित दावों के बाद प्रेसवू आई ड्रॉप की अनुमति निलंबित करने के उनके फैसले का सम्मान करती है।’

सूत्रों के अनुसार इस उत्पाद के दुरुपयोग के संबंध में चिंताओं की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। कंपनी पर आरोप है कि उसने दावा किया था कि यह ड्रॉप संभवतः पढ़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चश्मे की जगह ले सकती है और उपयोग के 15 मिनट के भीतर असर दिखाना शुरू कर देता है।

First Published - September 26, 2024 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट