Canara Bank Q1 Results: पब्लिक सेक्टर का बैंक कैनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बीती तिमाही बैंक का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 22% बढ़कर 4,752 करोड़ रुपये हो गया। इस बढ़ोतरी के पीछे ट्रेजरी से हुई मोटी कमाई और फीस आधारित आय में उछाल मुख्य कारण रहे। बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज से होने वाली आय 8% बढ़कर 31,003 करोड़ रुपये रही, जबकि ट्रेजरी और फीस जैसी अन्य आय 33% बढ़कर 7,060 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। खास तौर पर ट्रेजरी आय में 296% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और यह 1,993 करोड़ रुपये रही, जिसमें से 1,617 करोड़ रुपये निवेश बिक्री से आए। फीस आधारित आय भी 16% बढ़कर 2,223 करोड़ रुपये रही।
बैंक के MD और CEO के. सत्यनारायण राजू ने बताया कि ब्याज मार्जिन पर दबाव के बावजूद, बैंक ने ऑपरेटिंग खर्चों पर नियंत्रण और ट्रेजरी आय के दम पर बेहतर मुनाफा कमाया। ब्याज खर्च 13% बढ़कर 21,994 करोड़ रुपये रहा, जिसके चलते बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) घटकर 2.55% हो गया, जो पिछली तिमाही में 2.80% था। राजू ने इसका कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फरवरी से 100 बेसिस पॉइंट की रीपो रेट कटौती बताया। उन्होंने कहा कि बैंक के 45% लोन रेपो रेट से जुड़े हैं, और इस कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया गया। हालांकि, जमा की दरें 8 जून तक ऊंची रहीं, लेकिन 9 जून से 50 बेसिस पॉइंट से ज्यादा की कटौती की गई। जमा की लागत, जो अभी 5.74% है, जुलाई-सितंबर तिमाही में और कम होने की उम्मीद है।
Also Read: Adani Group की कंपनी AESL ने Q1 में कमाया ₹538.94 करोड़ का मुनाफा, आय बढ़कर ₹7,000 करोड़ के पार
पहली तिमाही में बैंक के सकल अग्रिम (लोन) 12.4% बढ़कर 10.96 लाख करोड़ रुपये हो गए। इसमें रिटेल, कृषि और MSME (RAM) लोन का हिस्सा 58% रहा। राजू ने बताया कि बैंक RAM और कॉरपोरेट लोन के बीच 58:42 का अनुपात बनाए रखना चाहता है। रिटेल लोन में 34%, हाउसिंग लोन में 14% और वाहन लोन में 22% की बढ़ोतरी देखी गई। घरेलू जमा 9% बढ़कर 13.39 लाख करोड़ रुपये हो गए, जिसमें टर्म डिपॉजिट 11% बढ़कर 9.43 लाख करोड़ रुपये रही। करंट और बचत खातों (CASA) में 3.7% की बढ़ोतरी हुई और यह 3.95 लाख करोड़ रुपये रही।
एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ। ग्रॉस NPA अनुपात 2.94% से घटकर 2.69% हो गया, जबकि नेट NPA अनुपात 0.70% से कम होकर 0.63% रहा। स्लिपेज रेशियो भी 0.33% से घटकर 0.20% हो गया। आज कैनरा बैंक के शेयर NSE पर 5.28% की तेजी के साथ 113.49 रुपये पर बंद हुए।