facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

Bike taxi Ban: दिल्ली में बाइक टैक्सी प्रतिबंध का मामला गहराया, एग्रीगेटर जा सकते हैं अदालत

बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनियों में उबर, ओला और रैपिडो शामिल हैं

Last Updated- March 05, 2023 | 10:08 PM IST
Bike Taxi
PTI

बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियां और उनसे जुड़े चालक दिल्ली सरकार द्वारा उनकी सेवाओं पर हाल में लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती देने के लिए अदालत जाने की योजना बना रहे हैं। बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनियों में उबर, ओला और रैपिडो शामिल हैं।

राजधानी में 1,20,000 से ज्यादा चालक यह सेवा मुहैया कराते हैं और प्रतिबंध से पहले हर सप्ताह करीब 30-40 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे थे। इससे यह महानगर इस सेवा के संदर्भ में देश में सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
युवाओं के लिए, यात्रा करने के लिहाज से यह किफायती माध्यम है। नौकरीपेशा लोगों के लिए ये बाइक मददगार साबित हो रही हैं।

दिल्ली सरकार ने इस आधार पर यह सेवा प्रतिबंधित की है कि बाइक टैक्सी चालकों के पास प्राइवेट पंजीकरण संख्या होती है, जबकि किराया लेकर यात्रियों को बिठाकर ले जाना वाणिज्यिक परिचालन के तहत आता है, और इस तरह से यह मोटर व्हीकल्स ऐक्ट का उल्लंघन है।

चालकों और एग्रीगेटरों की दिल्ली सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद अदालत जाने की योजना बनाई गई है। एक एग्रीगेटर के वरिष्ठ अधिकारी ने सरकार द्वारा बरती जा रही सख्ती पर दुख जताते हुए कहा, ‘आश्चर्यजनक बात यह है कि सरकार ने कह दिया है कि एग्रीगेटरों के लिए नए दिशा-निर्देश आने में 3-4 महीने लगेंगे। इससे अनिश्चितता और बढ़ गई है। इससे चालकों और हमारे लिए अदालत जाने के अलावा, दूसरा कोई चारा नहीं रह गया है।’

अधिकारी ने कहा कि ऑपरेटरों ने परिचालन पर रोक नहीं लगाए जाने का अनुरोध किया है, क्योंकि इससे बाइक टैक्सी चालकों की आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

First Published - March 5, 2023 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट