facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Amul बना भारत का नंबर 1 फूड ब्रांड, कंपनी की ब्रांड वैल्यू $4 बिलियन के पार; Mother Dairy को मिला दूसरा स्थान

Amul ने 4.1 बिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ भारत का नंबर 1 फूड ब्रांड बनने का गौरव हासिल किया। Mother Dairy ने इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया।

Last Updated- June 29, 2025 | 4:14 PM IST
AMUL
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के ब्रांड Amul ने एक बार फिर भारत के सबसे बड़े फूड ब्रांड का ताज अपने सिर सजाया है। ब्रिटेन की मशहूर ब्रांड वैल्यूएशन कंपनी ब्रांड फाइनेंस की ताजा रिपोर्ट ‘ब्रांड फाइनेंस इंडिया 100 – 2025’ के मुताबिक, Amul की ब्रांड वैल्यू 4.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। इस लिस्ट में दिल्ली-NCR की मशहूर कंपनी Mother Dairy 1.15 बिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर रही।  

Amul ने न सिर्फ फूड ब्रांड्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि भारत के टॉप 100 ब्रांड्स में भी 17वां स्थान पाया। दूसरी ओर, Mother Dairy ने पिछले साल के 41वें स्थान से छलांग लगाते हुए 35वां स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रिटानिया, चौथे पर कर्नाटक की डेयरी कोऑपरेटिव नंदिनी और पांचवें स्थान पर डाबर रहा।  

Also Read: AMUL का राजस्व 2024-25 में 12% बढ़कर हुआ 90,000 करोड़ रुपये

किसानों और गुणवत्ता की जीत: Amul

Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान देश के लाखों डेयरी किसानों की मेहनत और Amul के क्वालिटी प्रोडक्ट्स के प्रति समर्पण का नतीजा है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद हमेशा से लोगों को अच्छी क्वालिटी के किफायती दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स देना रहा है। भारत के साथ-साथ अब विदेशों में भी Amul की पहुंच बढ़ रही है, और यह सम्मान हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है।” 

बता दें कि Amul दुनिया का सबसे बड़ा किसान-स्वामित्व वाला डेयरी कोऑपरेटिव है, जिसमें 36 लाख किसान जुड़े हैं। यह हर दिन 3.2 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है और हर साल 24 अरब से ज्यादा Amul प्रोडक्ट्स जैसे दूध, मक्खन, चीज, घी और आइसक्रीम बेचता है। Amul के प्रोडक्ट्स 50 से ज्यादा देशों में पहुंचते हैं।  

Mother Dairy के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंधलिश ने भी इस उपलब्धि को कंपनी के लिए गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान हमारे ग्राहकों, किसानों, पार्टनर्स और कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है। यह सिर्फ एक रैंकिंग नहीं, बल्कि लोगों का भरोसा और हमारी लगातार मेहनत का सबूत है।” 

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी Mother Dairy को ‘ऑपरेशन फ्लड’ प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया था। यह कंपनी ‘Mother Dairy’ ब्रांड के तहत दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा, ‘धारा’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल और ‘सफल’ ब्रांड के तहत ताजे फल-सब्जियां, फ्रोजन सब्जियां, स्नैक्स, अनपॉलिश्ड दालें, और फल पल्प जैसे प्रोडक्ट्स भी बेचती है। Mother Dairy ने साल 2024-25 में 17,500 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया, जो पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है। 

First Published - June 29, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट