facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

Ambuja Cements रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Ambuja Cements ने एक्सचेंज फाइलिंग में फंडिंग प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

Last Updated- December 18, 2023 | 10:29 AM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

सीमेंट सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स में 6,000 करोड़ (लगभग 723 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि निवेश को आंतरिक रूप से वित्त पोषित (funded internally) किया जाएगा और गुजरात और राजस्थान में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से 1,000 मेगावाट (MW) की कैपेसिटी हासिल करने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में फंडिंग प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा परियोजनाओं से कैपेसिटी वित्त वर्ष 2026 तक हासिल कर ली जाएगी, और इसकी मौजूदा कैपेसिटी 84 मेगावाट बढ़ जाएगी।

Also read: Adani के अधिग्रहण के बाद ACC-अंबुजा सीमेंट का Ebitda बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हुई

इसमें कहा गया है कि इन परियोजनाओं से कंपनी की कुल ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी मौजूदा 19 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाएगी। इस महीने की शुरुआत में, अंबुजा सीमेंट्स ने 5,185 करोड़ रुपये में सांघी इंडस्ट्रीज में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली।

पिछले महीने, बड़े प्रतिद्वंद्वी अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा था कि वह 5,379 करोड़ रुपये के ऑल-स्टॉक डील में केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

First Published - December 18, 2023 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट