विमानन कंपनी आकाश के सह संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर का कहना है कि घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो और एयर इंडिया के वर्चस्व के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि भारतीय विमानन कंपनियों के बेड़े का आकार और लोड संबंधी कारक विकसित हो रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में हवाई किराया किफायती है, जिसका मांग और आपूर्ति के बीच पूर्ण संतुलन है और यह निकट भविष्य में भी जारी रहेगा। मई और जून में हवाई किराया अधिक था, खास तौर पर गो फर्स्ट द्वारा 3 मई से उड़ानों का संचालन बंद करने के बाद। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को किराया औसत स्तर पर लाने के लिए कहा था।
बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अय्यर ने कहा कि विमानन कंपनी के पास पर्याप्त पूंजी है और फिलहाल पूंजी जुटाने की कोई योजना नहीं है। वर्तमान में विमानन कंपनी के बेड़े में 19 विमान हैं। शेयर बाजार के अनुभवी निवेशक राकेश झुनझुनवाला, जो आकश एयर के प्रमुख हितधारक भी थे, का 14 अगस्त, 2022 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वर्तमान में उनके परिवार के पास वह हिस्सेदारी है।
Also read: Air India में नौकरी करने का सुनहरा मौका, हर माह 500 से ज्यादा केबिन क्रू सदस्य जोड़ेगी कंपनी
अय्यर ने कहा कि झुझुनवाला इस समूह के बड़े अगुआ रहे हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे पास पर्याप्त पूंजी रहे। यह बदकिस्मती है कि वह भौतिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन विमानन कंपनी के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है, उससे यह सुनिश्चित होता है कि वह सच्ची आत्मा से हमारे साथ हैं। मैं कहूंगा कि आज जिस तरह की स्थिति में हम हैं, हम बिल्कुल ठीक हैं और विमानन कंपनी के रूप में हमारे पास पर्याप्त पूंजी है।
विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली फर्म सीरियम के आंकड़ों के अनुसार आकाश एयर, जिसने 7 अगस्त, 2022 को अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान का परिचालन किया था, वर्तमान में प्रति सप्ताह 912 उड़ानों का परिचालन कर रही है। टाटा समूह अपने विमानन कारोबार को मजबूत कर रहा है और चार विमानन कंपनियों का दो कंपनियों में विलय कर रहा है। जहां पूर्ण-सेवा वाली विमानन कंपनी बनाने के लिए एयर इंडिया का विस्तारा के साथ विलय किया जा रहा है, वहीं एयर इंडिया के तहत कम लागत वाली विमानन कंपनी बनाने के लिए एयरएशिया इंडिया का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय किया जा रहा है।
Also read: Indigo की बड़ी तैयारी! एक साथ 500 विमानों का ऑर्डर देगी एयरलाइन, टूट सकता है Air India का रिकॉर्ड
अय्यर ने कहा कि हम हमेशा से एकाधिकार (इंडिगो के) के बारे में बात करते रहे हैं। अब यह बात द्वयाधिकार (एयर इंडिया और इंडिगो) पर आ गई है। मेरे नजरिये से यह एकाधिकार या द्वयाधिकार के बारे में नहीं है। यह इस संबंध में है कि आप बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए क्या सृजित कर रहे हैं।
जून में आकाश एयर प्रति माह घरेलू यात्रियों को यात्रा कराने के मामले में पहली बार स्पाइसजेट से आगे निकल गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में इस विमानन कंपनी ने 6,18,000 यात्रियों को यात्रा कराई, जबकि स्पाइसजेट ने 5,55,000 यात्रियों को यात्रा कराई थी।