facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

Air India में नौकरी करने का सुनहरा मौका, हर माह 500 से ज्यादा केबिन क्रू सदस्य जोड़ेगी कंपनी

टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन का ऑन-टाइम परफॉरमेंस मई के 82.5 प्रतिशत से घटकर जून में 69.4 प्रतिशत रह गया।

Last Updated- July 14, 2023 | 10:18 PM IST
Air India

एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा है कि आगामी महीनों में एयरलाइन हर महीने 500 से ज्यादा नए विमान कर्मियों को जोड़ेगी।

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन ‘लीडिंग-एज सॉफ्टवेयर’ पर निवेश कर रही है, जिसका 2024 के शुरू तक पूरी तरह परिचालन शुरू होने की संभावना है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने जून में खबर प्रकाशित की थी कि इस सॉफ्टवेयर से एयलाइन के कर्मियों को जल्द पुन: काम पर लगाने और किसी तरह का व्यवधान होने पर यात्रियों को तुरंत पुन: बुकिंग कराने में मदद मिल सकेगी।

पिछले महीने ‘न्यू क्रू पेयरिंग मॉडल’ की पेशकश के बाद, एयरलाइन अगस्त में रोस्टर के लिए ‘जेपसेन-निर्मित’ सॉफ्टवेयर भी पेश करेगी, जिससे उसके बेड़े से जुड़े क्रू सदस्यों के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा। एयर इंडिया को इस संबंध में भेजे गए सवाल का जवाब नहीं मिला है।

एयरलाइन ने कहा है कि चूंकि उसने वर्ष के शेष समय के लिए अपने चालक दल के सदस्यों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया है, इसलिए वे ज्यादा व्यवस्थित और निर्धारित रोस्टर का लाभ उठा सकेंगे। इससे उन्हें एयरलाइन की परिचालन क्षमता बढ़ाने में भी मदद मिल सकेगी।

विल्सन ने कहा, ‘500 से ज्यादा केबिन क्रू सदस्यों को आगामी महीने में हर महीने सेवा में शामिल किए जाने से हम प्रशिक्षण में तेजी लाने में भी सफल रहेंगे।’

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़े के अनुसार टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन का ऑन-टाइम परफॉरमेंस मई के 82.5 प्रतिशत से घटकर जून में 69.4 प्रतिशत रह गया।

First Published - July 14, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट