facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys बायबैक से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Indigo की बड़ी तैयारी! एक साथ 500 विमानों का ऑर्डर देगी एयरलाइन, टूट सकता है Air India का रिकॉर्ड

न विमानों प्राइस करीब 500 अरब डॉलर होगा, लेकिन वास्तविक मूल्य कम होने की उम्मीद है।

Last Updated- June 19, 2023 | 12:14 PM IST
indigo

Indigo Plane order: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो आज देश के एविएशन सेक्टर के इतिहास में विमानों का सबसे बड़ा ऑर्डर दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि एयरलाइन का बोर्ड आज यानी सोमवार को ही 500 एयरबस a320 नियो फैमिली एयरक्राफ्ट के ऑर्डर को मंजूरी दे सकता है।

बता दें कि इन विमानों प्राइस करीब 500 अरब डॉलर होगा, लेकिन वास्तविक मूल्य कम होने की उम्मीद है क्योंकि बड़े ऑर्डर करने पर मोटा डिस्काउंट भी मिलता है।

टूट सकता है एयर इंडिया का रिकॉर्ड

यह ऑर्डर एयर इंडिया के एयरबस और बोइंग से मार्च में दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से बड़ा होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिगो के पास 2030 तक A320 फैमिली से 477 विमानों की डिलीवरी भी पेंडिंग है।

ऑर्डर के 500 विमानों में से 300 A321Neo और बाकी A321 XLR विमान होने की उम्मीद है। ये विमान आठ घंटे तक उड़ानें संचालित कर सकते हैं और यूरोप में विस्तार करने के लिए एयरलाइन की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।

बता दें कि इंडिगो का भारत के घरेलू एविएशन बाजार में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है।

First Published - June 19, 2023 | 12:14 PM IST

संबंधित पोस्ट