facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

10 अरब डॉलर का एयर इंडिया का बीमा, कंपनी करेगी 246 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान

Last Updated- April 09, 2023 | 9:44 PM IST
Air India

टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस और अन्य बीमा कंपनियां एयर इंडिया और इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस बेड़े का 10 अरब डॉलर का बीमा करेंगी। विमानन कंपनी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए 3 करोड़ डॉलर यानी 246 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान करेगी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के लिए भी इतनी ही रकम का भुगतान किया था।

टाटा संस विमानन कंपनी की नई मालिक है। इसने अपनी ही सहायक कंपनी टाटा एलआईजी जनरल इंश्योरेंस का मुख्य बीमा कंपनी के लिए चयन किया है। पिछली बार मुख्य बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस थी।

टाटा एआईजी को प्रीमियम की बहुलांश (36 फीसदी) हिस्सेदारी मिलेगी और अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में इसका जोखिम भी अधिक रहेगा।

उद्योग के एक सूत्र ने बताया कि रूस-यूक्रन युद्ध के बावजूद है विमानन कंपनी को अपने बड़े के लिए बढ़िया बीमा दर मिल गया। एयर इंडिया मौजूदा वित्त वर्ष में अपने बेड़े में और अधिक विमान जोड़ने की योजना बना रहा है और इसलिए इसने अपने कवर को पिछले वित्त वर्ष के 8 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़ाकर 10 अरब डॉलर कर लिया है। एयर इंडिया के 140 विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 26 छोटे आकार के विमानों का बीमा किया गया है।

विमानन कंपनी का बीमा करने वाली कंपनियों में टाटा एआईजी और एनआईए के अलावा जीआईसी आरई, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं।

First Published - April 9, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट