facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Adani Green Energy जुटाएगी 40 करोड़ डॉलर, विदेशी बैंकों से लेगी कर्ज

Adani Group ने पिछले महीने संकट के बाद अपनी पहली डॉलर-मूल्यवर्ग वाली सार्वजनिक बॉन्ड बिक्री के लिए डील के आकार से सात गुना ज्यादा मूल्य के ऑर्डर प्राप्त किए।

Last Updated- April 09, 2024 | 3:56 PM IST
Adani Group

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) अपने आगामी रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के लिए देश के बाहर से 40 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

मामले से परिचित सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर ब्लूमबर्ग को बताया कि विदेशी मुद्रा में लिए जाने वाला कर्ज सात से दस साल तक हो सकता है, जिसकी कीमत सिक्योर ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से जुड़ी होने की संभावना है।

Adani Green Energy कर्ज के लिए इन विदेशी बैंकों से कर रही बात

बंदरगाहों से लेकर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली दिग्गज अदाणी ग्रुप की कंपनी मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप इंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप इंक सहित बैंकों के एक ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है।

कंपनी ने टिप्पणी के लिए ब्लूमबर्ग के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

Adani ग्रुप पर लौट रहा निवेशकों का विश्वास

धन जुटाने की कवायद इस बात का संकेत है कि पिछले साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से अदाणी ग्रुप ने निवेशकों का विश्वास हासिल करना जारी रखा है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने पिछले महीने संकट के बाद अपनी पहली डॉलर-मूल्यवर्ग वाली सार्वजनिक बॉन्ड बिक्री के लिए डील के आकार से सात गुना ज्यादा मूल्य के ऑर्डर प्राप्त किए। इससे पहले दिसंबर में, अदाणी ग्रीन ने बैंकों के एक समूह से 1.4 अरब डॉलर का कर्ज उठाया था।

Also read: Adani Green Energy करेगी 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश, पाकिस्तानी सीमा के पास होगा दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी प्लांट

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बॉन्ड सप्लाई बढ़ने की उम्मीद

ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के क्रेडिट विश्लेषक शेरोन चेन ने पिछले महीने एक नोट में लिखा था कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारत का ध्यान, जो मई में होने वाले लोक सभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा चुने जाने पर जारी रहने की संभावना है, इस सेक्टर से बॉन्ड सप्लाई में वृद्धि हो सकती है।

भारत अपनी जीवाश्म ईंधन से चलने वाली अर्थव्यवस्था को डीकार्बोनाइज करने के लिए दशक के अंत तक ज्यादातर सौर (Solar) और पवन परियोजनाओं (wind projects) के माध्यम सेअपनी स्वच्छ ऊर्जा क्षमता (clean energy capacity) को लगभग तीन गुना करने की योजना बना रहा है। देश का लक्ष्य ग्रीन पावर को ग्रिड से जोड़ने के लिए ट्रांसमिशन लाइनें बनाने के लिए 30 अरब डॉलर का निवेश करना है।

Adani Green Energy बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी प्लांट

अदाणी ग्रीन एनर्जी पाकिस्तानी सीमा के पास दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूबल एनर्जी प्लांट लगाएंगी। इसके लिए कंपनी 2.3 लाख करोड़ रुपये (2.3 ट्रिलियन रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने 7 अप्रैल यानी रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना साल 2030 तक रिन्यूबल एनर्जी में बड़ा विस्तार करने की है। कंपनी इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा गुजरात के कच्छ के खावड़ा में सोलर और विंड एनर्जी की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए खर्च कर रही है।

First Published - April 9, 2024 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट