facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Ambuja Cements में अदाणी फैमिली ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 6,661 करोड़ रुपये के सौदे के बाद चढ़े शेयर

Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:40 AM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अदाणी फैमिली (Adani Family) ने आज यानी गुरुवार को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अतिरिक्त 3.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बढ़ी Ambuja Cements में हिस्सेदारी

आज हिस्सेदारी खरीदने के बाद Adani Family की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 66.7 फीसदी हो गई है। इसके पहले भी अक्टूबर 2022 में बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अदाणी फैमिली ने 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बाद इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 63.15 फीसदी हो गई थी।

क्या है अदाणी फैमिली का प्लान

अंबुजा सीमेंट्स ने एक्सचेंजों को दिए गए बयान में बताया कि इस निवेश के बाद अंबुजा सीमेंट्स की कैपासिटी बढ़कर 2028 तक 140 मीट्रिक टन सालाना (MTPA) यानी 14 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। जो कि वर्तमान कैपासिटी से दोगुना होगी।

अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा कि यह निवेश ‘तेजी से विकास, कैपिटल मैनेजमेंट इनिसिएटिव आदि’’ हासिल करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘यह न केवल हमारे विजन तथा बिज़नेस मॉडल मॉडल में मजबूत विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे सेयरहोल्डरेस के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन ( long-term sustainable value creation) प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। यह हमें अपने विकास में तेजी लाने और ऑपरेशन में सुधार जारी रखने आदि के वास्ते नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।’

शेयरों में उछाल

अदाणी फैमिली की इस खरीदारी के बाद अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में 1.76 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 612.30 रुपये पर बंद हुए।

अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में करीब 68 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट आने लगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत से इसके शेयरों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में कंपनी मे करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट