facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Ambuja Cements में अदाणी फैमिली ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 6,661 करोड़ रुपये के सौदे के बाद चढ़े शेयर

Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:40 AM IST
Sanghi Industries and Penna Cement will be merged into Ambuja Cements सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में होगा विलय

अदाणी फैमिली (Adani Family) ने आज यानी गुरुवार को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अतिरिक्त 3.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बढ़ी Ambuja Cements में हिस्सेदारी

आज हिस्सेदारी खरीदने के बाद Adani Family की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 66.7 फीसदी हो गई है। इसके पहले भी अक्टूबर 2022 में बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अदाणी फैमिली ने 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बाद इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 63.15 फीसदी हो गई थी।

क्या है अदाणी फैमिली का प्लान

अंबुजा सीमेंट्स ने एक्सचेंजों को दिए गए बयान में बताया कि इस निवेश के बाद अंबुजा सीमेंट्स की कैपासिटी बढ़कर 2028 तक 140 मीट्रिक टन सालाना (MTPA) यानी 14 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। जो कि वर्तमान कैपासिटी से दोगुना होगी।

अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा कि यह निवेश ‘तेजी से विकास, कैपिटल मैनेजमेंट इनिसिएटिव आदि’’ हासिल करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘यह न केवल हमारे विजन तथा बिज़नेस मॉडल मॉडल में मजबूत विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे सेयरहोल्डरेस के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन ( long-term sustainable value creation) प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। यह हमें अपने विकास में तेजी लाने और ऑपरेशन में सुधार जारी रखने आदि के वास्ते नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।’

शेयरों में उछाल

अदाणी फैमिली की इस खरीदारी के बाद अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में 1.76 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 612.30 रुपये पर बंद हुए।

अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में करीब 68 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट आने लगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत से इसके शेयरों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में कंपनी मे करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट