facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Ambuja Cements में अदाणी फैमिली ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 6,661 करोड़ रुपये के सौदे के बाद चढ़े शेयर

Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Last Updated- April 01, 2024 | 10:40 AM IST
Ambuja cement

अदाणी फैमिली (Adani Family) ने आज यानी गुरुवार को भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अतिरिक्त 3.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। Ambuja Cements ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि अदाणी फैमिली ने यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बढ़ी Ambuja Cements में हिस्सेदारी

आज हिस्सेदारी खरीदने के बाद Adani Family की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी बढ़कर 66.7 फीसदी हो गई है। इसके पहले भी अक्टूबर 2022 में बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अदाणी फैमिली ने 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसके बाद इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 63.15 फीसदी हो गई थी।

क्या है अदाणी फैमिली का प्लान

अंबुजा सीमेंट्स ने एक्सचेंजों को दिए गए बयान में बताया कि इस निवेश के बाद अंबुजा सीमेंट्स की कैपासिटी बढ़कर 2028 तक 140 मीट्रिक टन सालाना (MTPA) यानी 14 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। जो कि वर्तमान कैपासिटी से दोगुना होगी।

अंबुजा सीमेंट्स के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा कि यह निवेश ‘तेजी से विकास, कैपिटल मैनेजमेंट इनिसिएटिव आदि’’ हासिल करने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, ‘यह न केवल हमारे विजन तथा बिज़नेस मॉडल मॉडल में मजबूत विश्वास का प्रमाण है, बल्कि हमारे सेयरहोल्डरेस के लिए दीर्घकालिक टिकाऊ मूल्य सृजन ( long-term sustainable value creation) प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। यह हमें अपने विकास में तेजी लाने और ऑपरेशन में सुधार जारी रखने आदि के वास्ते नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।’

शेयरों में उछाल

अदाणी फैमिली की इस खरीदारी के बाद अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में 1.76 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 612.30 रुपये पर बंद हुए।

अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में करीब 68 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। गौरतलब है कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट आने लगी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत से इसके शेयरों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 3 महीनों में कंपनी मे करीब 19 फीसदी का रिटर्न दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 4:39 PM IST

संबंधित पोस्ट