facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Adani Bribery Case: सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा अदाणी ग्रुप से जुड़ा रिश्वत का मामला, सेबी की जांच पर भी उठे सवाल  

Adani Bribery Case: याचिकाकर्ता ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अब तक की गई जांच की अंतिम रिपोर्ट पेश करने की भी मांग की है।

Last Updated- November 24, 2024 | 4:58 PM IST
Adani Group

Adani Bribery Case: अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में याचिकाकर्ता ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा ग्रुप पर लगाए गए रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों को रिकॉर्ड पर लेने की मांग की। याचिका में इन आरोपों को मौजूदा मामले में प्रासंगिक बताया गया है।

याचिका में कहा गया है कि अमेरिकी अभियोग “ग्रुप द्वारा किए गए कदाचार का खुलासा करता है और आरोप इतने गंभीर प्रकृति के हैं कि राष्ट्रहित में इनकी जांच भारतीय एजेंसियों द्वारा भी की जानी चाहिए।”

याचिकाकर्ता ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अब तक की गई जांच की अंतिम रिपोर्ट पेश करने की भी मांग की है।

याचिका में कहा गया है, “सेबी को अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट और निष्कर्ष पेश करने चाहिए ताकि निवेशकों का विश्वास कायम रहे। सेबी की जांच में शॉर्ट सेलिंग के आरोप थे, और विदेशी अधिकारियों द्वारा लगाए गए मौजूदा आरोपों का इससे संबंध हो सकता है या नहीं भी हो सकता है, लेकिन सेबी की रिपोर्ट इसे स्पष्ट कर सकती है ताकि निवेशकों का विश्वास डगमगाए नहीं।”

याचिका में वकील विशाल तिवारी ने कहा, “वर्तमान मामले में, ऐसा प्रतीत होता है कि सेबी कोई ठोस मामला नहीं बना पा रही है, और मामला नहीं बनने की ऐसी स्थिति को प्रथम दृष्टया स्थिति (prima facie position) के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसकी पुष्टि तब तक नहीं की जा सकती जब तक कि अधिक जांच नहीं की जाती है।”

अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और कई अन्य अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और कॉरपोरेट गवर्नेंस पर भ्रामक बयान देने का आरोप लगाया है। अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी अभियोजकों के आरोपों को खारिज करते हुए कानूनी कदम उठाने की बात कही है।

Also read: Upcoming IPO: दिसंबर में 10 कंपनियों के आईपीओ से आएगी बहार, जुटेंगे 20,000 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप के सीएफओ ने कहा कि ग्रुप की 11 पब्लिक कंपनियों में से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं थी और किसी भी कंपनी पर किसी भी गलत काम का आरोप नहीं लगाया गया है।

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में अपनी जांच में सेबी ने पहले कहा था कि उसने 24 में से 22 जांच पूरी कर ली हैं। इसके बाद, इस वित्तीय वर्ष में सितंबर तक अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों को सेबी से कारण बताओ नोटिस मिले।

अदाणी ग्रीन सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी पावर और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग के रूप में गलत तरीके से वर्गीकृत करने के आरोपों पर सेबी से मिले कारण बताओ नोटिस का खुलासा किया।

सेबी ने जून में शॉर्ट सेलिंग मामले की अपनी जांच में हिंडनबर्ग को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

कानूनी विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि, बाजार नियामक यह निर्धारित कर सकता है कि उल्लंघन हुआ या नहीं, लेकिन इस मामले में अंतिम निष्कर्ष केवल तभी सामने आ सकते हैं जब इस पर कोई आदेश जारी किया जाए।

First Published - November 24, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट