facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

Accenture के नतीजों से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए राहत की किरण, मांग में सुधार की उम्मीद!

Accenture के नतीजों से संकेत मिलता है कि उद्योग में सुधार आ सकता है।

Last Updated- June 21, 2024 | 10:00 PM IST
एक्सेंचर को 1 अरब डॉलर के GenAI सौदों में कैसे मिली सफलता, How did Accenture manage to secure $1 billion worth of GenAI deals?

एक्सेंचर के वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए जाने के बाद शुक्रवार को विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के लिए मांग में कमजोरी दूर हो सकती है। एक्सेंचर के नतीजों से संकेत मिलता है कि उद्योग में सुधार आ सकता है।

डबलिन की एक्सेंचर सितंबर से अगस्त के वित्त वर्ष पर अमल करती है और उसके ज्यादातर कर्मचारी भारत में है। उसके वित्तीय परिणाम भारतीय आईटी क्षेत्र में व्यापक रुझानों और संभावित परिणामों के संकेतक के तौर पर काम करते हैं।

विश्लेषकों के अनुसार एक्सेंचर की टिप्पणी से भारतीय आईटी के लिए दो मुख्य निष्कर्ष सामने आए हैं। पहला, चौथी तिमाही में कंसल्टिंग सेगमेंट में वृद्धि होगी और दूसरा, बुकिंग से राजस्व परिवर्तन में सुधार आएगा।

नुवामा इक्विटीज के विभोर सिंघल ने निखिल चौधरी और युक्ति खेमानी के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में कहा है, ‘भारतीय आईटी सेवा कंपनियां कम ही सौदों को राजस्व में बदलने पा रही थीं और इसमें सुधार के संकेत दिखना सकारात्मक है।’ एक्सेंचर का तीसरी तिमाही का राजस्व 16.5 अरब डॉलर रहा जो स्थिर मुद्रा आधार पर एक साल पहले की तुलना में 1.4 प्रतिशत तक की वृद्धि है।

जहां आउटसोर्सिंग से राजस्व सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़ा, वहीं कंसल्टिंग सेगमेंट के लिए इसमें 1 प्रतिशत की कमी आई। सौदों की बुकिंग 21.1 अरब डॉलर (कंसल्टिंग 9.3 अरब डॉलर और आउटसोर्सिंग 11.8 अरब डॉलर) रही। ब्लूमबर्ग ने यह 17.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कुल बुक-टु-बिल करीब 1.3 गुना रहा और आउटसोर्सिंग तथा कंसल्टिंग बुक-टु- बुक-टू-बिल रेशियो क्रमशः 1.5 गुना और 1.1 गुना रहा। बुक-टू-बिल रेशियो किसी कंपनी द्वारा एक विशिष्ट अवधि में प्राप्त ऑर्डरों और बिल से संबंधित राशि का अनुपात होता है। ज्यादा अनुपात कंपनी के उत्पाद या सेवाओं के लिए अच्छी मांग का संकेत देता है।

एक्सेंचर को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में जेनरेटिव आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (जेनएआई) में 90 करोड़ डॉलर से ज्यादा के सौदों की बुकिंग मिली और इस साल अब तक यह आंकड़ा 2 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। समायोजित एबिटा मार्जिन 16.4 प्रतिशत के बाजार अनुमान के अनुरूप रहा।

शुक्रवार को दिन के कारोबार में निफ्टी आईटी सूचकांक 2.6 प्रतिशत चढ़ गया था और आखिर में 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलटीआई माइंडट्री, कोफोर्ज, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में दिन के कारोबार में 5 प्रतिशत तक तेजी आई।

वित्त वर्ष 2024 के राजस्व अनुमान में कटौती

एक्सेंचर ने वित्त वर्ष 2024 के राजस्व अनुमान को घटाकर 1.5-2.5 प्रतिशत कर दिया है क्योंकि उसे 70 आधार अंक का विदेशी मौद्रिक दबाव का अनुमान है। हालांकि दीर्घावधि में उद्योग का प्रौद्योगिकी खर्च से संबंधित रुझान बरकरार है, लेकिन वृहद अनिश्चितताओं के कारण ‘ग्राहक सतर्कता’ प्रौद्योगिकी खर्च पर भारी पड़ रही है। नोमुरा ने लार्जकैप में टेक महिंद्रा और मिडकैप में कोफोर्ज, बिड़लासॉफ्ट तथा ईक्लर्क्स पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

First Published - June 21, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट