facebookmetapixel
भारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवार

Tomato Price: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अब लगेगी लगाम, केंद्र ने सरकारी एजेंसियों को टमाटर खरीदने के दिए निर्देश

टमाटर की आसमान छूती कीमतों को थामने के लिए सरकार ने उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीदकर प्रमुख उपभोग केंद्रों पर एक साथ टमाटर वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

Last Updated- July 12, 2023 | 8:00 PM IST
Tomato Price: General public got relief from tomato inflation, prices fell by 22.4 percent in a month आम जनता को टमाटर की महंगाई से मिली राहत, एक महीने में कीमतों में आई 22.4 प्रतिशत की गिरावट

Tomato Price: केंद्र सरकार खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 200 रुपये किलो पहुंचने के बाद सक्रिय हो गई है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों को थामने के लिए सरकार ने उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीदकर प्रमुख उपभोग केंद्रों पर एक साथ टमाटर वितरण करने के निर्देश दिए हैं। वे उपभोग केंद्र जहां टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा है।

नेफेड व एनसीसीएफ को टमाटर खरीदने के निर्देश

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) को ऐसे प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ वितरण के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर तुरंत खरीदने का निर्देश दिया है, जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतों में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली—एनसीआर में इस सप्ताह के शुक्रवार तक रिटेल आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की जाएगी।

ये भी पढ़ें: McDonald’s: दिल्ली नहीं, मगर इन राज्यों में मिलेगा बर्गर के साथ टमाटर

दिल्ली—एनसीआर में 100 रुपये किलो से नीचे मिल सकता है टमाटर

सरकार ने एजेंसियों को शुक्रवार तक रियायती दरों पर दिल्ली—एनसीआर में टमाटर की बिक्री करने निर्देश भले दिए हैं, लेकिन अभी टमाटर के रियायती मूल्य का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जानकारों के मुताबिक यह मूल्य 80 से 100 रूपये किलो के बीच हो सकता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 138 रुपये किलो है। देश में इन दिनों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हिमाचल और कर्नाटक से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। महाराष्ट्र नासिक, सतारा, नारायणगांव टमाटर आपूर्ति के अहम केंद्र है। नासिक में इस समय इसकी मॉडल कीमत इस भाव पर अधिकतर बिक्री होती है 75 रुपये किलो है। आंध्र प्रदेश में मदनपल्ले अहम केंद्र हैं और यहां की मंडी में टमाटर के मॉडल भाव 90 रुपये किलो है। आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारी अनिल मल्होत्रा कहते हैं कि उत्पादन केंद्रों पर ही टमाटर 100 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है। ऐसे में टमाटर के खुदरा मूल्य इससे बहुत ज्यादा घटने की संभावना नहीं है। सरकारी एजेंसियों के रियायती दर पर टमाटर की खपत पूर्ति करना आसान नहीं होगा। दिल्ली में टमाटर की खपत की पूर्ति करने के लिए 20 गाड़ी चाहिए, जबकि इस समय आवक 10 से 12 गाड़ी है। मांग व आपूर्ति के इतने बड़े अंतर को पाटना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी पैदावार काफी कम है। टमाटर की नई फसल आने पर ही टमाटर की महंगाई से राहत मिल सकती है।

टमाटर के खुदरा भाव 200 रुपये किलो तक पहुंचे

उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक देश भर के खुदरा बाजारों में इस समय टमाटर 34 से 203 रुपये किलो बिक रहा है। देश भर में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 108.92 रुपये किलो है। लेकिन ज्यादातर बाजारों में यह 100 से 150 रुपये किलो बिक रहा है। पंजाब के भटिंडा में इसका खुदरा भाव 203 और बरनाला 200 में रुपये किलो पहुंच गया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में यह 193 रुपये किलो बिक रहा है।

First Published - July 12, 2023 | 3:31 PM IST

संबंधित पोस्ट