facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

‘सोया और मक्का खली बने आवश्यक जिंस’

Last Updated- December 10, 2022 | 12:02 AM IST

देश की लगभग 40,000 करोड़ की पोल्ट्री इंडस्ट्री ने सोया और मक्के की खली को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत लाने की मांग उठाई है।
यह मांग इसलिए उठाई गई है ताकि इन जिंसों की कीमतों पर नियंत्रण बनाया जा सके। इससे इन जिंसों की पोल्ट्री किसानों की पहुंच भी बनी रहेगी। देश के पोल्ट्री किसानों की शीर्ष संस्था नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) ने यह कहा है कि सोया और मक्के की खली पोल्ट्री चारा का एक खास हिस्सा होता है।
कारोबारियों के जमाखोरी और सट्टेबाजी की वजह से ही इन जिंसों की कीमतों में अचानक से तेजी आई है। इस कमेटी के मुताबिक सोया खली की कीमतें फिलहाल 21,000-23,000 रुपये प्रति टन है। कुछ महीने पहले इनकी कीमतें 10,000-12,000 रु पये प्रति टन थी।
इस शीर्ष संस्था का कहना है कि मक्के की खली की कीमतें एक साल पहले 600-650 रुपये प्रति क्विंटल थीं जो बढ़कर 1,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई हैं। एनईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है, ‘कीमतों में अनुचित बढ़ोतरी मक्के की फारवर्ड ट्रेडिंग और कारोबारियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निर्यातकों के द्वारा जमाखोरी और सट्टेबाजी की वजह से ही हुई है।’
एनईसीसी की अध्यक्ष अनुराधा देसाइ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को हाल ही बताया, ‘अंडे के उत्पादन का ब्रेक इवन प्वाइंट(लाभ-अलाभ की स्थिति) 0.90 से 1.00 रुपये बढ़कर 2.25 रुपये हो गया है। वहीं ब्रॉयलर का मूल्य 27-28 रुपये से बढ़कर 47-48 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।’
कई पोल्ट्री फार्म के मालिकों को कार्यशील पूंजी के अभाव से जूझना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि उन्हें पिछले दो सालों में जबरदस्त घाटा हुआ है। छोटे और सीमांत किसानों के इस उद्योग में लगभग 15 फीसदी पोल्ट्री फार्म बंद होने की कगार पर हैं।

First Published - February 5, 2009 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट