facebookmetapixel
Economic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनाव

India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता कैसे भारतीय किसानों के लिए गेम चेंजर साबित होगा?

यह समझौता भारतीय उत्पादों जैसे फल, सब्जियां, अनाज, मसाला मिश्रण, फ्रूट पल्प, रेडी-टू-ईट भोजन और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की लागत को कम करेगा।

Last Updated- July 24, 2025 | 6:04 PM IST
narendra modi keir starmer
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से भारतीय किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समझौते में भारत ने अपने किसानों के हितों की रक्षा की है। डेयरी उत्पाद, खाद्य तेल, सेब और ओट्स जैसे कई कृषि उत्पादों पर अब आयात शुल्क नहीं लगेगा। इससे भारतीय किसानों के लिए ब्रिटेन का बाजार और आकर्षक हो जाएगा।

इस समझौते के तहत भारत के 95 फीसदी कृषि और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट अब ब्रिटेन में बिना किसी आयात शुल्क के निर्यात किए जा सकेंगे। इसमें हल्दी, काली मिर्च, इलायची जैसे रोजमर्रा के मसाले शामिल हैं। इसके अलावा मैंगो पल्प, अचार, दालें और अन्य प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट भी इस छूट का फायदा उठाएंगे। समुद्री उत्पादों जैसे झींगा और टूना को भी इस समझौते से बड़ा लाभ होगा।

वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने PTI को बताया, “यह समझौता भारतीय किसानों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। इससे उनके उत्पादों को ब्रिटेन के प्रीमियम बाजारों में जगह मिलेगी, जो जर्मनी, नीदरलैंड और अन्य यूरोपीयन देशों के निर्यातकों को मिलने वाले फायदों के बराबर या उससे बेहतर होगी।” ब्रिटेन हर साल 37.52 बिलियन डॉलर के कृषि उत्पाद आयात करता है, लेकिन इसमें भारत का हिस्सा सिर्फ 811 मिलियन डॉलर का है। इस समझौते से भारत की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

Also Read: India- UK FTA पर हुए हस्ताक्षर, 2030 तक ₹10 लाख करोड़ का हो जाएगा कारोबार

कृषि निर्यात में 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

यह समझौता भारतीय उत्पादों जैसे फल, सब्जियां, अनाज, मसाला मिश्रण, फ्रूट पल्प, रेडी-टू-ईट भोजन और अन्य प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की लागत को कम करेगा। इससे ये उत्पाद ब्रिटेन के बाजार में ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे।

अधिकारी ने बताया, “अगले तीन साल में कृषि निर्यात में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। यह भारत के 2030 तक 100 बिलियन डॉलर के कृषि निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। इस समझौते से जैकफ्रूट, बाजरा और ऑर्गेनिक जड़ी-बूटियों जैसे नए निर्यात उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।”

समुद्री उत्पादों के लिए भी यह समझौता बड़ा मौका लेकर आया है। भारत के 99 फीसदी समुद्री निर्यात, जैसे झींगा, टूना, फिशमील और फीड, अब ब्रिटेन में बिना शुल्क के निर्यात किए जा सकेंगे। अभी इन पर 4.2 से 8.5 फीसदी का शुल्क लगता है। अधिकारी ने कहा, “ब्रिटेन का समुद्री उत्पादों का आयात बाजार 5.4 बिलियन डॉलर का है, लेकिन भारत की हिस्सेदारी सिर्फ 2.25 फीसदी है। यह समझौता इस हिस्सेदारी को बढ़ाने का बड़ा मौका देगा।”

इसके अलावा, भारतीय ब्रांडेड उत्पाद जैसे कॉफी, चाय, मसाले और पेय पदार्थ भी ब्रिटेन के बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं। अभी भारत की कॉफी का सिर्फ 1.7 फीसदी हिस्सा ब्रिटेन को निर्यात होता है। शुल्क हटने से भारतीय इंस्टेंट कॉफी जर्मनी और स्पेन जैसे यूरोपीय निर्यातकों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकेगी। भारतीय चाय की ब्रिटेन में 5.6 फीसदी और मसालों की 2.9 फीसदी हिस्सेदारी है, जो अब और बढ़ने की उम्मीद है।

इस समझौते से गोवा का फेनी, नासिक की आर्टिसनल वाइन और केरल का ताड़ी जैसे भारतीय क्राफ्ट ड्रिंक्स को भी ब्रिटेन में भौगोलिक संकेतक (GI) संरक्षण और हाई-एंड रिटेल व हॉस्पिटैलिटी चेन में जगह मिलेगी। यह समझौता भारत के प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देगा। भारत अभी 14.07 बिलियन डॉलर के प्रसंस्कृत खाद्य और कृषि उत्पाद निर्यात करता है, लेकिन ब्रिटेन के 50.68 बिलियन डॉलर के आयात बाजार में उसकी हिस्सेदारी सिर्फ 309.5 मिलियन डॉलर है।

इस समझौते से देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों को फायदा होगा। महाराष्ट्र के अंगूर और प्याज, गुजरात के मूंगफली और कपास, पंजाब और हरियाणा के बासमती चावल, केरल के मसाले और पूर्वोत्तर राज्यों के बागवानी उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में नई पहचान मिलेगी।

First Published - July 24, 2025 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट