facebookmetapixel
Stock Market: भारत-अमेरिका वार्ता से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाफ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्नडिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धि

Kharif Crops Sowing: खरीफ फसलों की बुआई में 4% की बढ़ोतरी, धान और दलहन का रकबा बढ़ा, तिलहन में गिरावट

खरीफ सीजन के फसलों का कुल सामान्य रकबा 1096.65 लाख हेक्टेयर हैं जबकि अभी तक फसलों का रकबा 1039.81 लाख हेक्टेयर पहुंच चुका है।

Last Updated- August 18, 2025 | 8:22 PM IST
Kharif sowing

Kharif Crops Sowing: चालू खरीफ सीजन में खरीफ फसलों की बोआई अंतिम चरण में चल रही है। पिछले साल की तुलना में अब तक 4 फीसदी ज्यादा खरीफ फसलें बोई जा चुकी हैं। साथ ही खरीफ फसलों की कुल बोआई सामान्य रकबा के करीब पहुंच गई। खरीफ सीजन के फसलों का कुल सामान्य रकबा 1096.65 लाख हेक्टेयर हैं जबकि अभी तक फसलों का रकबा 1039.81 लाख हेक्टेयर पहुंच चुका है।

धान का रकबा बढ़ा

इस सीजन की सबसे बड़ी फसल धान के रकबा में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मोटे अनाज और दलहन फसलों की बोआई भी बढ़ी है। लेकिन तिलहन फसलों के रकबा में गिरावट दर्ज की गई है। कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 15 अगस्त तक 1039.81 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी हैं, जो पिछली समान अवधि में 1002.41 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई हुई थी।

Also Read: भारतीय कपास संघ का 325-330 लाख गांठ उत्पादन का अनुमान, 2024-25 में था केवल 311 लाख गांठ 

चालू खरीफ सीजन में धान का रकबा 398.59 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया जो पिछली समान अवधि के 362.92 लाख हेक्टेयर से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। खरीफ सीजन में धान का सामान्य रकबा 403.09 लाख हेक्टेयर है। इस सीजन में गन्ने का रकबा 2.94 फीसदी बढ़कर 57.31 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो कि पिछले सीजन में इस समय तक 55.68 लाख हेक्टेयर था। जबकि कपास के रकबे में 2.91 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है। अभी तक कपास का रकबा 107.87 लाख हेक्टेयर पहुंचा है जबकि पिछले साल इस समय तक कपास का रकबा 111.11 लाख हेक्टेयर था।

दलहन का रकबा पिछले साल से बेहतर

दलहन फसलों का रकबा भी पिछले साल से बेहतर हो चुका है। 15 अगस्त तक 109.52 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलों की बुआई हो चुकी हैं, जबकि पिछली समान में यह आंकड़ा इससे करीब एक फीसदी कम यानी 108.39 लाख हेक्टेयर था। इस सीजन की प्रमुख फसल अरहर के रकबा में गिरावट आई है। इसका रकबा पिछले साल के 43.54 लाख हेक्टेयर से इस साल 3.08 फीसदी घटकर 42.20 लाख हेक्टेयर रह गया। उड़द का रकबा 4.63 फीसदी बढ़कर 20.82 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि मूंग का रकबा 2.87 फीसदी बढ़कर 33.70 लाख हेक्टेयर हो गया।

Also Read: नकली दवा से बरबाद हुई सोयाबीन फसल को देखकर भड़के कृषि मंत्री, फिर उठाया बड़ा कदम…

तिलहन में गिरावट

खरीफ फसलों के कुल रकबा में भले बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन तिलहन फसलों की बोआई में कमी आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त तक 178.64 लाख हेक्टेयर में तिलहन फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के तिलहन रकबा 185.38 लाख हेक्टेयर से 3.63 फीसदी कम है। इस सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन की बोआई 3.83 लाख हेक्टेयर घटकर 119.82 लाख हेक्टेयर रह गई।

कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 8 अगस्त तक मोटे अनाजों का रकबा 4.7 फीसदी बढ़कर 178.73 लाख हेक्टेयर हो गया। जो सामान्य रकबे का 99 फीसदी है। मक्का का रकबा बढ़कर 91.89 लाख हेक्टेयर हो गया जो उसके सामान्य रकबे 78.97 लाख हेक्टेयर से काफी ज्यादा है। ज्वार, बाजारी और रागी की बुवाई पिछले साल के करीब हुई है।

First Published - August 18, 2025 | 8:14 PM IST

संबंधित पोस्ट