facebookmetapixel
छोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?

नकली दवा से बरबाद हुई सोयाबीन फसल को देखकर भड़के कृषि मंत्री, फिर उठाया बड़ा कदम…

कृषि विभाग की टीमों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर खेतों में जाकर जांच करें और व्यापक स्तर पर आकस्मिक छापेमारी करें।

Last Updated- August 18, 2025 | 6:00 PM IST
Shivraj singh chouhan
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान/ PIB

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की बिक्री के बढ़ते मामलों पर गंभीर रुख अपनाते हुए कृषि भवन, नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नकली उत्पादों से फसलें बर्बाद हो रही हैं और सैकड़ों किसान बुरी तरह प्रभावित हैं, ऐसे में इस प्रकार के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझें, सैंपल फेल होने पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें।”

Also Read: PM Viksit Bharat Rojgar Yojana हुई लॉन्च: युवाओं को पहली नौकरी पर 15,000 बोनस, जानें कैसे मिलेगा फायदा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “नकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं हैं।” उन्होंने बताया कि हाल ही में जब वे एक किसान के खेत में गए, तो उन्होंने देखा कि एक नकली दवा के कारण सोयाबीन की पूरी फसल नष्ट हो गई। मौके पर सैकड़ों किसान एकत्र थे जिन्होंने खुलकर अपनी परेशानियां साझा कीं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम किसानों को लुटते हुए नहीं देख सकते।” उन्होंने कृषि अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि गड़बड़ी पाए जाने पर फैक्ट्रियों और दुकानों को सील किया जाए तथा दोषियों को बख्शा न जाए।

कृषि मंत्री ने कृषि विभाग की टीमों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकारों के साथ मिलकर खेतों में जाकर जांच करें और व्यापक स्तर पर आकस्मिक छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि सैंपल लिए जाएं और अगर वे फेल होते हैं, तो कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे रोकना हमारा कर्तव्य है।” उन्होंने किसानों की शिकायतों का समाधान करने के लिए तेजी से कार्य करने और स्वयं नियमित समीक्षा करने की बात भी कही।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के बीच नकली उत्पादों के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि वे धोखाधड़ी से बच सकें। उन्होंने यह भी कहा कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत भी किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाए। शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में एक अन्य मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पॉली हाउस, ग्रीन हाउस और मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का भी भौतिक सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा, “यह जांचना जरूरी है कि किसानों को इन योजनाओं का लाभ वास्तव में मिल भी रहा है या नहीं।”

First Published - August 18, 2025 | 5:22 PM IST

संबंधित पोस्ट