facebookmetapixel
नया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

Union Budget 2025: बजट से पहले उद्योग जगत की मांग – रोडटेप योजना को सितंबर तक बढ़ाए सरकार

एसईजेड और ईओयू के लिए कर छूट जारी रखने की अपील, एसईजेड कानून में संशोधन की भी मांग

Last Updated- January 29, 2025 | 10:37 PM IST
No new tax concessions to SEZ units!

केंद्रीय बजट पेश होने से ऐन पहले उद्योग जगत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से निर्यात प्रोत्साहन योजना रोडटेप को आगे बढ़ाने की मांग की है। उद्योग जगत ने निर्यात उन्मुख इकाइयों (ईओयू) और विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के लिए निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों में छूट (रोडटेप) योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।

इस साल 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। सीतारमण को लिखे पत्र में ईओयू और एसईजेड के लिए निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीईएस) ने वित्त विधेयक के जरिये एसईजेड कानूनों में बदलाव के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग को भी पूरा करने के लिए कहा है, जिससे सरकार विनिर्माण को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत पर अपना ध्यान बढ़ा सके।

वित्त वर्ष 2023 के बजट में इन क्षेत्रों को नया रूप देने की घोषणा के बाद से ही एसईजेड कानून में बदलाव की मांग की जा रही है, जो करीब 3 वर्षों से लंबित है। निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, इससे एसईजेड में मौजूदा और आने वाले समय में निवेशकों के भीतर इस नीति के प्रति अनिश्चितता की भावना भी पैदा हुई है।

ईपीसीईएस ने पत्र लिखकर एसईजेड अधिनियम में बदलाव की मांग की है ताकि चीन जैसे देशों की तरह ही पूर्ण सीमा शुल्क देने के बजाय एसईजेड से देश के बाकी हिस्सों में आपूर्ति को कर छूट के आधार पर सक्षम बनाया जा सके। पत्र में कहा गया है कि कंपनियों से दो संयंत्र स्थापित करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए- एक निर्यात के लिए और दूसरा घरेलू बाजार के लिए, इससे निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता कम हो जाएगी और पैमाने की अर्थव्यवस्था भी कम हो जाएगा। ऐसी अनुमति एमओओडब्ल्यूआर योजना और ईओयू में पहले से ही है। इससे देसी विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

परिषद ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से घरेलू क्षेत्रों में सेवाओं की आपूर्ति का भुगतान स्थानीय मुद्रा में करने की अनुमित देने का अनुरोध किया है। परिषद ने कहा है कि वस्तुओं में इसकी अनुमति है। एसईजेड से डीटीए तक लेनदेन में सेवाओं के भुगतान के लिए विदेशी मुद्रा खरीदने का कोई औचित्य नहीं है। एसईजेड, ईओयू और अग्रिम प्राधिकार (एए) धारकों से निर्यात के लिए आरओडीटीईपी योजना 31 दिसंबर को समाप्त हो गई थी मगर उद्योग और वाणिज्य विभाग के अनुरोधों के बीच इसे 29 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था।

वाणिज्य विभाग ने करीब 1,600 से 1,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन भी मांगा है, जिससे सरकार इस योजना को 31 मार्च तक खींच सकेगी। अगर इसे सितंबर तक बढ़ाया जाता है तो बजट की कोई बाधा नहीं होगी क्योंकि रोडटेप योजना में एक प्रणाली है, जो आवंटन में 10 फीसदी की वृद्धि की अनुमति देती है।

 

First Published - January 29, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट