facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

RBI ने 10,512 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है।

Last Updated- May 10, 2024 | 9:08 AM IST
Bonds
Representative Image

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को 10,512 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की पुनर्खरीद की जबकि अधिसूचित राशि 40,000 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय बैंक को 53,333 करोड़ रुपये की निविदाएं मिली थीं। बाजार के साझेदारों के अनुसार रिजर्व बैंक ने केवल फाइनैंशियल बेंचमार्क प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) के स्तरों पर निविदाएं मंजूर की थीं।

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है। इन बेंचमार्क का इस्तेमाल विभिन्न वित्तीय उत्पादों के संदर्भों जैसे ऋण, उधार और डेरिवेटिव्स के लिए होता है। इस संस्था को रिजर्व बैंक विनियमित करता है।

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 24 में राजकोषीय घाटा उम्मीद से बेहतर

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बाजार का अनुमान था कि भारतीय रिजर्व बैंक कम से कम 25,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों को जुटाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए नीलामी के बाद बिकवाली हुई।’ उन्होंने बताया, ‘बाजार एक आधार अंक (बेंचमार्क बॉन्ड का यील्ड) बढ़ गया।’

बाईबैक के लिए निर्धारित प्रतिभूतियां 6.18% 2024, 9.15% 2024, और 6.89% 2025 थीं। रिजर्व बैंक को 6.18 प्रतिशत 2024 के बॉन्ड पर अधिकतम निविदा 28,464 करोड़ रुपये की मिली थी। विडंबना यह है कि ऐसी ही प्रतिभूति पर आरबीआई को सबसे कम 437 करोड़ रुपये की निविदा मिली थी। बाजार के साझेदारों के अनुसार ज्यादातर कोष के खरीदार सरकारी बैंक और बीमा कंपनियां थीं। सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बैंक इस बारे में अधिक जागरूक हैं कि किस स्तर पर बोली लगानी चाहिए।’

First Published - May 10, 2024 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट