facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

RBI ने 10,512 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है।

Last Updated- May 10, 2024 | 9:08 AM IST
Bonds
Representative Image

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को 10,512 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की पुनर्खरीद की जबकि अधिसूचित राशि 40,000 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय बैंक को 53,333 करोड़ रुपये की निविदाएं मिली थीं। बाजार के साझेदारों के अनुसार रिजर्व बैंक ने केवल फाइनैंशियल बेंचमार्क प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) के स्तरों पर निविदाएं मंजूर की थीं।

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है। इन बेंचमार्क का इस्तेमाल विभिन्न वित्तीय उत्पादों के संदर्भों जैसे ऋण, उधार और डेरिवेटिव्स के लिए होता है। इस संस्था को रिजर्व बैंक विनियमित करता है।

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 24 में राजकोषीय घाटा उम्मीद से बेहतर

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बाजार का अनुमान था कि भारतीय रिजर्व बैंक कम से कम 25,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों को जुटाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए नीलामी के बाद बिकवाली हुई।’ उन्होंने बताया, ‘बाजार एक आधार अंक (बेंचमार्क बॉन्ड का यील्ड) बढ़ गया।’

बाईबैक के लिए निर्धारित प्रतिभूतियां 6.18% 2024, 9.15% 2024, और 6.89% 2025 थीं। रिजर्व बैंक को 6.18 प्रतिशत 2024 के बॉन्ड पर अधिकतम निविदा 28,464 करोड़ रुपये की मिली थी। विडंबना यह है कि ऐसी ही प्रतिभूति पर आरबीआई को सबसे कम 437 करोड़ रुपये की निविदा मिली थी। बाजार के साझेदारों के अनुसार ज्यादातर कोष के खरीदार सरकारी बैंक और बीमा कंपनियां थीं। सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बैंक इस बारे में अधिक जागरूक हैं कि किस स्तर पर बोली लगानी चाहिए।’

First Published - May 10, 2024 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट