facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

RBI ने 10,512 करोड़ रुपये के बॉन्ड की पुनर्खरीद की

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है।

Last Updated- May 10, 2024 | 9:08 AM IST
Bonds
Representative Image

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को 10,512 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की पुनर्खरीद की जबकि अधिसूचित राशि 40,000 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय बैंक को 53,333 करोड़ रुपये की निविदाएं मिली थीं। बाजार के साझेदारों के अनुसार रिजर्व बैंक ने केवल फाइनैंशियल बेंचमार्क प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) के स्तरों पर निविदाएं मंजूर की थीं।

भारत में एफबीआईएल ब्याज दरों के बेंचमार्क सहित विभिन्न वित्तीय बेंचमार्क के प्रशासन और प्रकाशन की जिम्मेदारी निभाती है। इन बेंचमार्क का इस्तेमाल विभिन्न वित्तीय उत्पादों के संदर्भों जैसे ऋण, उधार और डेरिवेटिव्स के लिए होता है। इस संस्था को रिजर्व बैंक विनियमित करता है।

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 24 में राजकोषीय घाटा उम्मीद से बेहतर

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बाजार का अनुमान था कि भारतीय रिजर्व बैंक कम से कम 25,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों को जुटाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए नीलामी के बाद बिकवाली हुई।’ उन्होंने बताया, ‘बाजार एक आधार अंक (बेंचमार्क बॉन्ड का यील्ड) बढ़ गया।’

बाईबैक के लिए निर्धारित प्रतिभूतियां 6.18% 2024, 9.15% 2024, और 6.89% 2025 थीं। रिजर्व बैंक को 6.18 प्रतिशत 2024 के बॉन्ड पर अधिकतम निविदा 28,464 करोड़ रुपये की मिली थी। विडंबना यह है कि ऐसी ही प्रतिभूति पर आरबीआई को सबसे कम 437 करोड़ रुपये की निविदा मिली थी। बाजार के साझेदारों के अनुसार ज्यादातर कोष के खरीदार सरकारी बैंक और बीमा कंपनियां थीं। सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बैंक इस बारे में अधिक जागरूक हैं कि किस स्तर पर बोली लगानी चाहिए।’

First Published - May 10, 2024 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट