facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 69,000 के पार; निफ्टी नई ऊंचाई पर

अदाणी एंटरप्राइजेज में 17.4 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी में ये दोनों शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

Last Updated- December 05, 2023 | 10:47 PM IST
BSE, Share market today

Stock Market: देसी शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई और दोनों सूचकांक आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। राज्य विधानसभा चुनावों के अनुकूल नतीजों, बेहतरीन वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तेज लिवाली से बाजार में जोश बना
हुआ है।

निवेशकों के जोश के बल पर सेंसेक्स पहली बार आज 69,000 के स्तर को पार कर 431 अंक की बढ़त के साथ 69,296 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 168 अंक चढ़कर 20,855 पर बंद हुआ। अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के कारण निफ्टी ने दमदार प्रदर्शन किया।

केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर में कटौती के अनुमान पर आशंका के बादल छाने और चीन की क्रेडिट संभावना को मूडीज से नकारात्मक रेटिंग मिलने के कारण वैश्विक बाजारों को जूझना पड़ रहा है मगर देसी सूचकांक छलांग भर रहे हैं।

हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजों से निवेशक उत्साहित हैं क्योंकि अगले आम चुनावों के बाद भी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ही सत्ता बने रहने की संभावना अब बढ़ गई है। पांच राज्यों में चुनाव हुए, जिनमें से तीन में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।

परिणाम बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं क्योंकि इन तीनों राज्यों में भाजपा तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही थी।

सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रही है जो भारतीय रिजर्व बैंक के 6.5 फीसदी अनुमान से बेहतर है। नवंबर में विनिर्माण का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भी बढ़कर 56 रहा, जो अक्टूबर में 55.5 था। ये सभी बाजार के लिए खुशखबरी रहीं।

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण भी आज 3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 346 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें 1.92 लाख करोड़ रुपये तो अदाणी समूह की कंपनियों ने ही जोड़ दिए।

माना जा रहा है कि ज्यादातर केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दर में कटौती चुनौती भरी होगी, जिसकी आशंका में वैश्विक बाजार आज संघर्ष करते दिखे। मूडीज ने चीन के सॉवरिन ऋण की तस्वीर की रेटिंग भी घटाकर ऋणात्मक कर दी, जिससे एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘एफपीआई और देसी संस्थागत निवेशकों की कल की जोरदार लिवाली का असर आज भी बाजार में दिखा। हां, संस्थागत निवेशकों ने आगे शेयर खरीदना जारी नहीं रखा तो बाजार कुछ बढ़त गंवा सकता है।’

एक्सचेंजों के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज 5,223 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की और देसी संस्थागत निवेशकों ने 1,399 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले।

बीएसई पर 2,031 शेयर नुकसान में और 1,731 लाभ में बंद हुए। अदाणी एंटरप्राइजेज में 17.4 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी में ये दोनों शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 4.5 फीसदी तेजी पावरग्रिड में और 3.9 फीसदी तेजी एनटीपीसी में देखी गई।

बीएसई के आधे से ज्यादा क्षेत्रीय सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। ऊर्जा एवं यूटिलिटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। ऊर्जा सूचकांक 6.09 फीसदी और यूटिलिटी सूचकांक 6.54 बढ़त में रहे।

First Published - December 5, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट