facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 69,000 के पार; निफ्टी नई ऊंचाई पर

अदाणी एंटरप्राइजेज में 17.4 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी में ये दोनों शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

Last Updated- December 05, 2023 | 10:47 PM IST
BSE, Share market today

Stock Market: देसी शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई और दोनों सूचकांक आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। राज्य विधानसभा चुनावों के अनुकूल नतीजों, बेहतरीन वृहद आर्थिक आंकड़ों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की तेज लिवाली से बाजार में जोश बना
हुआ है।

निवेशकों के जोश के बल पर सेंसेक्स पहली बार आज 69,000 के स्तर को पार कर 431 अंक की बढ़त के साथ 69,296 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 168 अंक चढ़कर 20,855 पर बंद हुआ। अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स ऐंड सेज के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के कारण निफ्टी ने दमदार प्रदर्शन किया।

केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर में कटौती के अनुमान पर आशंका के बादल छाने और चीन की क्रेडिट संभावना को मूडीज से नकारात्मक रेटिंग मिलने के कारण वैश्विक बाजारों को जूझना पड़ रहा है मगर देसी सूचकांक छलांग भर रहे हैं।

हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजों से निवेशक उत्साहित हैं क्योंकि अगले आम चुनावों के बाद भी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ही सत्ता बने रहने की संभावना अब बढ़ गई है। पांच राज्यों में चुनाव हुए, जिनमें से तीन में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया।

परिणाम बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं क्योंकि इन तीनों राज्यों में भाजपा तथा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई जा रही थी।

सितंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रही है जो भारतीय रिजर्व बैंक के 6.5 फीसदी अनुमान से बेहतर है। नवंबर में विनिर्माण का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भी बढ़कर 56 रहा, जो अक्टूबर में 55.5 था। ये सभी बाजार के लिए खुशखबरी रहीं।

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण भी आज 3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 346 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसमें 1.92 लाख करोड़ रुपये तो अदाणी समूह की कंपनियों ने ही जोड़ दिए।

माना जा रहा है कि ज्यादातर केंद्रीय बैंकों के लिए ब्याज दर में कटौती चुनौती भरी होगी, जिसकी आशंका में वैश्विक बाजार आज संघर्ष करते दिखे। मूडीज ने चीन के सॉवरिन ऋण की तस्वीर की रेटिंग भी घटाकर ऋणात्मक कर दी, जिससे एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा, ‘एफपीआई और देसी संस्थागत निवेशकों की कल की जोरदार लिवाली का असर आज भी बाजार में दिखा। हां, संस्थागत निवेशकों ने आगे शेयर खरीदना जारी नहीं रखा तो बाजार कुछ बढ़त गंवा सकता है।’

एक्सचेंजों के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज 5,223 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद की और देसी संस्थागत निवेशकों ने 1,399 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले।

बीएसई पर 2,031 शेयर नुकसान में और 1,731 लाभ में बंद हुए। अदाणी एंटरप्राइजेज में 17.4 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी में ये दोनों शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 4.5 फीसदी तेजी पावरग्रिड में और 3.9 फीसदी तेजी एनटीपीसी में देखी गई।

बीएसई के आधे से ज्यादा क्षेत्रीय सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। ऊर्जा एवं यूटिलिटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई। ऊर्जा सूचकांक 6.09 फीसदी और यूटिलिटी सूचकांक 6.54 बढ़त में रहे।

First Published - December 5, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट