facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

एमडीबी को प्राइवेट सेक्टर से साझेदारी करने के अपने रवैये में बदलाव करने की जरूरत

एमडीबी को निजी पूंजी बाजार से अंतर पाटने के लिए वित्तीय उत्पाद मुहैया कराने में तालमेल भी स्थापित करना चाहिए।

Last Updated- July 17, 2023 | 11:15 PM IST
Banks

बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDB) को निजी क्षेत्र से साझेदारी करने के अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए। इससे सरकार को नीति और नियामक जोखिम को कम करने में भी मदद मिलेगी।

एमडीबी को निजी पूंजी बाजार से अंतर पाटने के लिए वित्तीय उत्पाद मुहैया कराने में तालमेल भी स्थापित करना चाहिए। यह जानकारी एमडीबी को मजबूत करने के लिए जी20 (G20) के विशेषज्ञ समूह ने अपनी रिपोर्ट में दी।

इसमें एमडीबी से निजी क्षेत्र को धन मुहैया कराने के तौर तरीके के पारदर्शी तरीके अपनाने का अनुरोध किया गया है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि एमबीडी को अपने सतत विकास की रणनीतियों को हासिल करने के लिए निजी पूंजी को जुटाना चाहिए। उदाहरण के लिए मिश्रित वित्त तंत्र को मंजूरी देने के लिए सवालों को एक सेट तैयार हो। इससे परियोजना के सतत चिरस्थायी विकास के उद्देश्यों सहित अन्य की जानकारी मिल पाएगी।

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि एमडीबी को निजी पूंजी जुटाने के दौरान चिरस्थायी विकास के उद्देश्यों को केंद्र में रखना चाहिए। इसमें सिफारिश की गई कि 2030 तक एमडीबी प्रणाली से सतत ऋण के स्तर को जोड़ दिया जाए। इससे विकासशील देशों को सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।

विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जी 20 को हर तीन साल पर इस उधारी की समीक्षा करनी चाहिए। इससे उधारी की पर्याप्तता की जानकारी मिल सकेगी।

First Published - July 17, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट