facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

भारत में बने iPhone में बढ़ेगा स्थानीयकरण, 3 प्रमुख पुर्जों का निर्माण देश में कराने की मंशा

एन्क्लोजर के लिए ऐपल इंक ने टाटा के साथ करार किया है, जिसने हाल ही में इनमें से कुछ उत्पादों को चीन में निर्यात करना शुरू किया है।

Last Updated- October 29, 2023 | 11:24 PM IST
भारत से आईफोन का निर्यात 2023-24 में दोगुना होकर 12.1 अरब डॉलर पर पहुंचा , iPhone exports from India to double to $12.1 billion in 2023-24

ऐपल इंक (Apple Inc) भारत में बनने वाले आईफोन (iPhone) के मूल्य वर्धन के लिए रणनीति बना रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि कंपनी मोबाइल डिस्प्ले, कैमरा और एनक्लोजर (मैकेनिकल पार्ट्स) जैसे तीन पुर्जों के लिए आपूर्तिकर्ता चाहती है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इन तीन पुर्जों से आईफोन में कुल मिलाकर 30 से 35 फीसदी का अतिरिक्त मूल्यवर्धन होगा।

जानकार सूत्रों के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी (ईएमएस) और देश में ठेके पर आईफोन बनाने वाली कंपनियों में से एक फॉक्सकॉन ने ओएलईडी डिस्पले संयंत्र स्थापित करने में रुचि दिखाई है।

हालांकि, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि ऐपल इंक के साथ यह सौदा पूरा होगा। ऐपल इंक के प्रवक्ता ने इस संबंध में किसी भी योजना या बातचीत पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारत में फॉक्सकॉन के एक प्रतिनिधि ने भी सवालों का जवाब नहीं दिया।

इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि कैमरा असेंबली के लिए एक घरेलू कंपनी को शामिल करने की योजना है। शायद इसमें वैश्विक कंपनियां प्रौद्योगिकी के लिए सहयोगी कर सकती है। दक्षिण कोरियाई, जापानी और ताइवानी कंपनियों को इस मकसद में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं है। 3-4 संभावित कंपनियों से इसके लिए बातचीत चल रही है।

इससे पहले ऐपल ने चीनी कंपनी सनी ओपोटेक को शामिल किया था। यह ऐपल की वैश्विक वेंडर है और इसने आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मोबाइल फोन कैमरा विनिर्माण संयंत्र बनाने के लिए 30 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की थी।

सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव और चीनी कंपनियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर प्रतिबंध के कारण, उस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। एन्क्लोजर के लिए ऐपल इंक ने टाटा के साथ करार किया है, जिसने हाल ही में इनमें से कुछ उत्पादों को चीन में निर्यात करना शुरू किया है।

First Published - October 29, 2023 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट