facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

सरकार ने रोकी FAME स​ब्सिडी, इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम बढ़े

Last Updated- January 24, 2023 | 10:17 AM IST
EV Sales

इले​​क्ट्रिक एवं हाइब्रिड वाहनों के तेज चलन एवं निर्माण (फेम) योजना के तहत मिलने वाली रियायत पर केंद्र द्वारा रोक लगाने से दबावग्रस्त मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को इले​​क्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें बढ़ाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। कई ईवी कंपनियों ने मिलने वाली स​ब्सिडी के अनुपात में अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाई हैं, या इनमें स​ब्सिडी रा​शि के कम से कम 20 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है।

हालांकि हीरो इले​​क्ट्रिक जैसी बड़ी कंपनियों ने दावा किया है कि वे अपने ईवी को अभी भी रियायती कीमतों पर ही बेच रही हैं। हीरो इले​​क्ट्रिक के एक अ​धिकारी मनु शर्मा ने कहा, ‘हमें भले ही पिछले 16 महीनों से सरकार से राहत नहीं मिली है, लेकिन हम अपने सभी वाहनों को रियायती दाम पर ही बेच रहे हैं।’

हालांकि कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत 8,000-10,000 रुपये तक बढ़ाई है, लेकिन शर्मा का कहना है कि कीमतों में बदलाव तकनीकी बदलाव रियायत बंद होने की वजह से नहीं ब​ल्कि तकनीकी उन्नयन की वजह से किया
गया था।

देश की दूसरीसबसे बड़ी इले​​क्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) निर्माता ओकीनावा स्कूटर्स ने भी अपने वाहनों की कीमतें 10,000-40,000 रुपये तक बढ़ाई हैं। ओकीनावा ने स​ब्सिडी मुद्दे पर बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।
ओकीनावा स्कूटर्स और हीरो इले​​क्ट्रिक, दोनों ही उन ओईएम की पहली सूची में शुमार रही हैं जिन्हें सितंबर में रियायत बंद की गई।

भारी उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, अब तक फेम-2 के तहत पंजीकृत 64 में से कम से कम 17 कंपनियों को इस योजना के तहत मिलने वाली रियायत से वंचित किया गया है।

ओकीनावा के गुरुग्राम ​स्थित एक डीलर ने कहा, ‘ओकीनावा के इले​​क्ट्रिक स्कूटरों ओकेएचआई-90, आईप्रेज+, और प्रेजप्रो की कीमतें 40,000 रुपये, 37,000 और 13,000 रुपये तक बढ़ी हैं।’ हम अपनी तरफ से किसी तरह की रियायत नहीं दे रहे हैं।

ईवी डीलर रियायती कीमत पर वाहन बेचते हैं और फिर स​ब्सिडी पाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के पोर्टल पर आवेदन करते हैं। हालांकि द​​क्षिण दिल्ली में ओकीनावा स्कूटर्स के एक डीलर ने कहा कि उसने फेम स​ब्सिडी के लिए सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करना बंद कर दिया है।

First Published - January 24, 2023 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट