अदाणी समूह को करीब 80,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने वाले भारतीय बैंक अमेरिकी शोध फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद निवेशकों की चिंता दूर करने में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट में समूह पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।
एक बड़े सार्वजनिक बैंक के अधिकारी ने कहा, हमें सप्ताहांत से निवेशकों के कॉल मिल रहे हैं और कर्ज के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। हमने अदाणी समूह को दिए कर्ज व अन्य निवेश के आंकड़ों संकलित कर उनके साथ साझा किया है।
बैंक के अधिकारियों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों ने भी बैंकों से अदाणी समूह को दिए कर्ज पर सूचना मांगी है। बैंकरों ने कहा कि अदाणी समूह की कंपनियों को दिया गया उनका ज्यादातर कर्ज नकदी प्रवाह पर आधारित है और तत्काल चिंता की कोई बात नहीं है, हालांकि वे हालात की निगरानी कर रहे हैं।
सीएलएसए की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों का अदाणी समूह पर करीब 80,000 करोड़ रुपये बकाया है, जो समूह के कुल कर्ज का 38 फीसदी है।
सार्वजनिक क्षेत्र के पीएनबी ने अदाणी समूह को करीब 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये हवाईअड्डा व्यापार से संबंधित हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘हमने जो भी कर्ज दिया है वह नकदी में है। कुल कर्ज में 42 करोड़ रुपये का निवेश और बाकी कर्ज है।’’ उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चिंता की कोई बात नहीं है। एक समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है।
बैंकरों ने कहा कि निवेशक अदाणी को दिए बैंक के गैर-फंड वाले एक्सपोजर को लेकर चिंतित हैं। कुछ बैंकों का गैर-फंड एक्सपोजर कुल कर्ज का 40 फीसदी तक है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों की गुरुवार व शुक्रवार को काफी पिटाई हुई है। यह गिरावट आज भी जारी रही जबकि अदाणी ने रविवार शाम पलटवार किया है।
खुदरा निवेशकों के लिए मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ खुला हुआ है और इसका शेयर हरे निशान के साथ बंद हुआ, हालांकि यह एफपीओ के कीमत दायरे से नीचे है।
सीएलएसए ने कहा है कि निजी बैंकों का समूह पर कर्ज वित्त वर्ष 24 के कर्ज का 0.3 फीसदी और वित्त वर्ष 24 के नेटवर्थ का 1.5 फीसदी है। पीएसयू के मामले में यह वित्त वर्ष 24 के कर्ज का 0.7 फीसदी व वित्त वर्ष 24 के नेटवर्थ का 6 फीसदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी समूह की पांच अग्रणी कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन और अदाणी ट्रांसमिशन का एकीकृत कर्ज वित्त वर्ष 22 में 2.1 लाख करोड़ रुपये था।
एक रिपोर्ट में जेपी मॉर्गन ने कहा है कि अदाणी की पूंजीगत खर्च की योजना की निगरानी की भी दरकार है।