facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Reliance Jio की मदद से सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन ला रही चिपमेकर कंपनी! कीमत सिर्फ 99 डॉलर

Affordable 5G Smartphone: Qualcomm एक नया चिपसेट बनाने में जुटी है जो इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है।

Last Updated- February 27, 2024 | 3:42 PM IST
Qualcomm

Affordable 5G Smartphone: अमेरिकी चिपमेकर कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। क्वालकॉम एक नया चिपसेट बनाने में जुटी है जो इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है। इस चिप की मदद से कंपनी एक ऐसा ‘किफायती’ स्मार्टफोन बाजार में पेश सकती है जो 5G पर चलेगा। किफायती इसलिए क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत 99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) से भी कम हो सकती है। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

2G यूजर्स के 5G में शिफ्ट होने की संभावना

मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में क्वालकॉम के एक टॉप अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि लेटेस्ट चिपसेट भारत में 2G यूजर्स को 5G में शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया, “क्वालकॉम स्मार्टफोन को डेवलप और लॉन्च करने के लिए भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर, रिलायंस जियो और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) के साथ भी काम कर रहा है। क्वालकॉम के अधिकारियों ने कहा कि गीगाबिट 5G स्मार्टफोन डिवाइस 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर का सपोर्ट करेगा, जो Jio वर्तमान में पेश कर रहा है।

Also read: Ford फैंस के लिए खुशखबरी! कंपनी फिर करेगी इंडियन कार मार्केट में एंट्री, इस बार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर फोकस

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में Qualcomm ने दी जानकारी

क्वालकॉम के SVP और हैंडसेट के जनरल मैनेजर क्रिस पैट्रिक (Chris Patrick) ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के मौके पर मनीकंट्रोल को बताया कि गीगाबिट 5G स्मार्टफोन SA-2Rx क्षमता का उपयोग करके एक समर्पित कम लागत वाले प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होगा, जो 5G नेटवर्क पर गीगाबिट स्पीड देने में सक्षम है।” MWC 2024 का आयोजन 26 से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में किया जा रहा है।

Reliance ने पहले ही Qualcomm के साथ साझेदारी की थी घोषणा

अगस्त 2022 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 45वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए 5G प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच साझेदारी की घोषणा की थी।

First Published - February 27, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट