Affordable 5G Smartphone: अमेरिकी चिपमेकर कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ मिलकर एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। क्वालकॉम एक नया चिपसेट बनाने में जुटी है जो इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है। इस चिप की मदद से कंपनी एक ऐसा ‘किफायती’ स्मार्टफोन बाजार में पेश सकती है जो 5G पर चलेगा। किफायती इसलिए क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत 99 डॉलर (करीब 8,000 रुपये) से भी कम हो सकती है। मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मनीकंट्रोल ने अपनी रिपोर्ट में क्वालकॉम के एक टॉप अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि लेटेस्ट चिपसेट भारत में 2G यूजर्स को 5G में शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया, “क्वालकॉम स्मार्टफोन को डेवलप और लॉन्च करने के लिए भारत के टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर, रिलायंस जियो और मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) के साथ भी काम कर रहा है। क्वालकॉम के अधिकारियों ने कहा कि गीगाबिट 5G स्मार्टफोन डिवाइस 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर का सपोर्ट करेगा, जो Jio वर्तमान में पेश कर रहा है।
क्वालकॉम के SVP और हैंडसेट के जनरल मैनेजर क्रिस पैट्रिक (Chris Patrick) ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के मौके पर मनीकंट्रोल को बताया कि गीगाबिट 5G स्मार्टफोन SA-2Rx क्षमता का उपयोग करके एक समर्पित कम लागत वाले प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होगा, जो 5G नेटवर्क पर गीगाबिट स्पीड देने में सक्षम है।” MWC 2024 का आयोजन 26 से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में किया जा रहा है।
अगस्त 2022 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 45वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए 5G प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच साझेदारी की घोषणा की थी।