facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Ford फैंस के लिए खुशखबरी! कंपनी फिर करेगी इंडियन कार मार्केट में एंट्री, इस बार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर फोकस

फोर्ड (Ford) की एक गाड़ी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है। देखने में यह लगता है कि यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV सेगमेंट में अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा।

Last Updated- February 27, 2024 | 12:21 PM IST
Ford-फोर्ड

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस के साथ ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। फोर्ड अपनी कारों के प्रोडक्शन के लिए चेन्नई में अपने मेन्युफेक्चरिंग प्लांट का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

द हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ईवी (EV) की बिक्री तेजी से धीमी होने के कारण फोर्ड अपनी इलेक्ट्रिक वाहन स्ट्रेटिजी का फिर से आंकलन कर यही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ऊंची कीमतों और चार्जिंग के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते EV खरीदने को लेकर संकोच करते हैं।

ऑटो कंपनी ने अपनी बैटरी से चलने वाली कार मस्टैंग मच-ई (Mustang Mach-E) के प्रोडक्शन और कीमतों में भी कटौती की है और कंपनी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही हैं।

इस बीच, पिछले महीने एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री के 35 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है और 2032 तक सेल्स की सालाना संख्या 2.72 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की संभावना है।

फोर्ड की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर कंपनी की नजरें

इसके अलावा फोर्ड (Ford) की एक गाड़ी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है। देखने में यह लगता है कि यह नया मॉडल हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस, मारुति की ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, होंडा एलिवेट समेत कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV सेगमेंट में अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा।

image.png

फोर्ड एंडेवर का फिर से प्रोडक्शन शुरू करने की संभावना कम

देश में मिड साइज के SUV सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए फोर्ड के लिए इस क्षेत्र में एक कार पेश करना और कुछ बिक्री हासिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। फोर्ड की इको-स्पोर्ट (Ford Ecosport) को लेकर लोगों में आज भी एक आकर्षण है।

हालांकि, एंडेवर (Ford Endeavour) की लोकप्रियता और विरासत के बावजूद कंपनी प्रीमियम एसयूवी में बड़ा दांव शायद ही लगाएगी और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में एंडेवर के सीबीयू या सीकेडी मॉडल को इम्पोर्ट के विकल्प के रूप में पेश कर सकती है।

First Published - February 27, 2024 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट