facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

Ford फैंस के लिए खुशखबरी! कंपनी फिर करेगी इंडियन कार मार्केट में एंट्री, इस बार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर फोकस

फोर्ड (Ford) की एक गाड़ी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है। देखने में यह लगता है कि यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV सेगमेंट में अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा।

Last Updated- February 27, 2024 | 12:21 PM IST
Ford-फोर्ड

हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस के साथ ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। फोर्ड अपनी कारों के प्रोडक्शन के लिए चेन्नई में अपने मेन्युफेक्चरिंग प्लांट का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

द हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ईवी (EV) की बिक्री तेजी से धीमी होने के कारण फोर्ड अपनी इलेक्ट्रिक वाहन स्ट्रेटिजी का फिर से आंकलन कर यही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ऊंची कीमतों और चार्जिंग के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते EV खरीदने को लेकर संकोच करते हैं।

ऑटो कंपनी ने अपनी बैटरी से चलने वाली कार मस्टैंग मच-ई (Mustang Mach-E) के प्रोडक्शन और कीमतों में भी कटौती की है और कंपनी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही हैं।

इस बीच, पिछले महीने एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बिक्री के 35 प्रतिशत की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है और 2032 तक सेल्स की सालाना संख्या 2.72 करोड़ यूनिट तक पहुंचने की संभावना है।

फोर्ड की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर कंपनी की नजरें

इसके अलावा फोर्ड (Ford) की एक गाड़ी की पेटेंट इमेज इंटरनेट पर वायरल हो गई है। देखने में यह लगता है कि यह नया मॉडल हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस, मारुति की ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, होंडा एलिवेट समेत कॉम्पैक्ट मिड-साइज SUV सेगमेंट में अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा।

image.png

फोर्ड एंडेवर का फिर से प्रोडक्शन शुरू करने की संभावना कम

देश में मिड साइज के SUV सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए फोर्ड के लिए इस क्षेत्र में एक कार पेश करना और कुछ बिक्री हासिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। फोर्ड की इको-स्पोर्ट (Ford Ecosport) को लेकर लोगों में आज भी एक आकर्षण है।

हालांकि, एंडेवर (Ford Endeavour) की लोकप्रियता और विरासत के बावजूद कंपनी प्रीमियम एसयूवी में बड़ा दांव शायद ही लगाएगी और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में एंडेवर के सीबीयू या सीकेडी मॉडल को इम्पोर्ट के विकल्प के रूप में पेश कर सकती है।

First Published - February 27, 2024 | 12:21 PM IST

संबंधित पोस्ट