facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

TVS Motor ने किया भारत की पहली टू-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक रेसिंग चैंपियनशिप का ऐलान, Apache RTE दौड़ाएंगे रेसर्स

TVS Racing e-OMC इलेक्ट्रिक TVS Apache RTE रेस मोटरसाइकिलों से रेसिंग के लिए एक एक्सक्ल्यूजिव फॉरमैट है जिसे पूरी तरह से चैंपियनशिप के लिए डेवलप किया गया है

Last Updated- September 21, 2023 | 1:53 PM IST
TVS Motor announces India’s first electric racing championship for two-wheelers

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने गुरुवार को टिकाऊ वाहनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाते हुए भारत की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया रेसिंग चैंपियनशिप शुरू करने का ऐलान किया। TVS Racing इलेक्ट्रिक वन मेक चैंपियनशिप (e-OMC) के साथ ही इलेक्ट्रिक अपाचे आरटीई (Apache RTE) भी अपना डेब्यू 29 सितंबर को करेगी।

TVS Apache RTE को पूरी तरह से चैंपियनशिप के लिए किया गया है डेवलप

TVS Racing e-OMC इलेक्ट्रिक TVS Apache RTE रेस मोटरसाइकिलों से रेसिंग के लिए एक एक्सक्ल्यूजिव फॉरमैट है जिसे पूरी तरह से चैंपियनशिप के लिए डेवलप किया गया है। TVS Motor क्लीन फ्यूचर के लिए इनोवेशन और सस्टेनेबल सॉल्यूशन्स के माध्यम से मोबिलिटी को बदलने के क्षेत्र में आगे रही है, और TVS Racing के साथ भारत में मोटरस्पोर्ट्स का भी नेतृत्व किया है। कंपनी चार दशकों से ज्यादा की शानदार रेसिंग विरासत का दावा भी करती है।

टीवीएस मोटर के प्रबंध निदेशक (MD) सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘टीवीएस मोटर तब से रेसिंग में चैंपियन रही है जब से हमने भारत की पहली फैक्ट्री रेसिंग टीम शुरू की है। TVS Racing ने मोटरस्पोर्ट्स को देश भर के उत्साही लोगों के लिए महत्वाकांक्षी और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमने अपनी रेसिंग मशीनों में जिन कई तकनीकों का आविष्कार किया था, उनमें से कई ने हमारे वाहन उत्पादों में बेहतरीन भूमिका निभाई, जिससे हमारे ‘ट्रैक टू रोड’ के कॉन्सेप्ट को आकार मिला है।’

TVS Racing e-OMC करेगी Apache RTE रेस मोटरसाइकिलों पर सवारी करेंगे रेसर्स

वेणु ने कहा, ‘रोमांचक और टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप, हम भारत की पहली ईवी दोपहिया रेसिंग की शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। TVS Racing e-OMC न केवल रेसिंग सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी, बल्कि दुनिया को हाई-ऑक्टेन और रोमांचकारी रेसिंग एक्सपीरिएंस देने में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्षमता भी प्रदर्शित करेगी।’

TVS Racing e-OMC इंडियन नैशनल मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैंपियनशिप (INMRC) के चौथे दौर में डेब्यू करेगी। चैंपियनशिप के पहले दौर में आठ प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागी TVS Apache RTE रेस मोटरसाइकिलों पर सवारी करेंगे जो विशेष रूप से इस चैंपियनशिप के लिए विकसित की गई हैं।

Also Read: MotoGP भारत की बिक्री शुरू, UP के CM योगी आदित्यनाथ को मिला पहला टिकट

टीवीएस मोटर के बिजनेस-प्रीमियम प्रमुख, विमल सुंबली ने कहा,’हम इस क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं, चाहे वह 1994 में भारत में TVS OMC का नेतृत्व करना हो, और महिलाओं और नौसिखिया क्लास में इसका विस्तार करना हो, या एशिया वन मेक चैंपियनशिप में एंट्री करना या डकार रैली (Dakar Rally) में भाग लेना हो। TVS Racing e-OMC के साथ, हम रेसिंग के भविष्य को फिर से परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।’

First Published - September 21, 2023 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट