facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

TVS Motor का शेयर 6 फीसदी चढ़ा

TVS ने सोमवार को पहली तिमाही में अब तक का सर्वोच्च कर पूर्व लाभ 610 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 41 फीसदी ज्यादा है।

Last Updated- July 25, 2023 | 10:49 PM IST
TVS Motor

पहली तिमाही के उत्साहजनक नतीजे और देसी व निर्यात बाजारों में मांग सुधरने पर कंपनी को लाभ मिलने की उम्मीद में टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी का शेयर मंगलवार को करीब छह फीसदी उछल गया। कंपनी का शेयर 5.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,381 रुपये पर बंद हुआ।

दोपहिया विनिर्माता ने सोमवार को पहली तिमाही में अब तक का सर्वोच्च कर पूर्व लाभ 610 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 41 फीसदी ज्यादा है। तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ सालाना आधार पर 46 फीसदी की बढ़त के साथ 468 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 410 करोड़ रुपये रहा था।

विश्लेषकों ने कहा कि कंपनी का सुधरता फ्रैंचाइजी आगे मार्जिन में और विस्तार की गुंजाइश बनाता है। जेफरीज ने एक नोट में कहा, टीवीएस का निर्यात वॉल्यूम पहली तिमाही में सालाना आधार पर 33 फीसदी घटा, लेकिन क्रमिक आधार पर इसमें सुधार शुरू हो चुका है। टीवीएस ने कहा कि निर्यात बाजार में खुदरा बिक्री क्रमिक आधार पर बढ़ रही है और दूसरी छमाही में सामान्य हो जाएगी।

Also read: Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट बंद; JSW स्टील 3% चढ़ा, एशियन पेंट्स 4% तक गिरा

नोट में यह भी कहा गया है कि लंबी अवधि तक मार्जिन में सुस्ती के बाद टीवीएस अपनी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले अंतर घटा रही है।

जेफरीज के मुताबिक, कंपनी का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 10-17 के औसत 6.4 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 23 में 10.1 फीसदी पर पहुंचा और वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 10.6 फीसदी। ऐसे में हम वित्त वर्ष 24-26 ई में 11.1-11.9 फीसदी की उम्मीद कर रहे हैं, जिसे वॉल्यूम में सुधार आदि से सहारा मिलेगा। इस साल अब तक के आधार पर टीवीएस मोटर का शेयर 29 फीसदी बढ़ा है।

First Published - July 25, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट