अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी Tesla भारत में अपने पैर और मजबूत कर रही है। मुंबई में पहला शोरूम खोलने के बाद अब कंपनी दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम लाने की तैयारी में है। यह नया शोरूम दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके एयरोसिटी में खुलेगा, जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। खबरों के मुताबिक, यह शोरूम 11 अगस्त को शुरू होने वाला है। Tesla ने हाल ही में भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां शुरुआत में मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहक अपनी रुचि दर्ज करा सकते हैं।
Tesla ने भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी मॉल में की थी। यहां कंपनी अपनी मॉडल वाई गाड़ियों को प्रदर्शित कर रही है, जो चीन के शंघाई प्लांट से आयात की गई हैं। Tesla ने भारत में मॉडल Y के दो वैरिएंट पेश किए हैं, जिनमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग-रेंज RWD शामिल हैं।
Also Read: Tesla की भारत में एंट्री से EV इंश्योरेंस सेक्टर में आएगा इनोवेशन, कस्टमर्स को मिलेंगे नए कवरेज
Tesla की मॉडल वाई के रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग-रेंज वैरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये रखी गई है। ऑन-रोड कीमत की बात करें तो बेस मॉडल की कीमत 61.07 लाख रुपये और लॉन्ग-रेंज मॉडल की कीमत 69.15 लाख रुपये तक जाती है। रियर-व्हील ड्राइव मॉडल में 60 किलोवाट-आवर और 75 किलोवाट-आवर के दो बैटरी विकल्प ग्राहकों को मिलते हैं।
इस गाड़ी में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो करीब 295 हॉर्सपावर की ताकत देती है। 60 किलोवाट-आवर बैटरी के साथ यह गाड़ी फुल चार्ज पर WLTP सर्टिफिकेशन के मुताबिक 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। वहीं, लॉन्ग-रेंज वैरिएंट की रेंज करीब 622 किलोमीटर तक है।
कंपनी ने बताया कि रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट की डिलीवरी तीसरी तिमाही के अंत तक शुरू हो जाएगी, जबकि लॉन्ग-रेंज वैरिएंट की डिलीवरी चौथी तिमाही में होने की उम्मीद है। Tesla का भारत में विस्तार इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नई हलचल पैदा कर रहा है, और दिल्ली का नया शोरूम कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है।