Tata Motors Price Hike: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारें खरीदना अगले साल से महंगा हो जाएगा। कंपनी ने सोमवार को बताया कि जनवरी 2025 से वह अपने पैसेंजर्स व्हीकल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। इससे पहले मारुति सुजुकी, ह्युंदै समेत कई कंपनियां दाम बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं।
कंपनी ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत और महंगाई दर बढ़ोतरी के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। बयान के मुताबिक, जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाली यह बढ़ोतरी मॉडल और उनके वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होगी। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स फ्लीट में टियागो, टिगोर, पंच, नेक्सान, कर्व, हैरियर, सफारी समेत अन्य मॉडल की व्यापक रेंज है।
इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर सहित कई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी अगले महीने से अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं।
वहीं, लक्जरी ऑटो मैन्युफैक्चरर मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी लागत और ऑपरेटिंग खर्च में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
किआ इंडिया ने जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार को घोषणा की। मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, ‘एक जनवरी 2025 से बढ़ी हुई कीमतें मुख्य रूप से जिंस की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी के कारण की जा रही है। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाली टेक्नॉलजी से लैस एडवांस वाहन देने के लिए कमिटेड है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, ‘वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बदलाव करना अब जरूरी हो गया है।’