facebookmetapixel
Angel One Q3 रिजल्ट जारी, जानिए स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की पूरी डिटेलITC के Q3 नतीजों की तारीख तय, क्या इस बार मिलेगा मोटा डिविडेंड?Axis Bank, HCL Tech और Tata Steel पर दांव लगाने की सलाह, जानिए कितना मिल सकता है रिटर्नसेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी

Chatgpt और Google Bard को टक्कर देने के लिए OLA के चेयरमैन ने उतारा Krutrim AI चैटबॉट

भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'क्रुट्रिम एआई' लॉन्च किया।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:49 AM IST
Ola Founder Bhavish Aggarwal Launches AI Startup Krutrim

आज के इस डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी खासा रोल अदा कर रही है। यही कारण है कि बड़े-बड़े टेक दिग्गज आज के समय में एआई पर दांव लगा रहे हैं। फिर चाहें वो OpenAI का ChatGPT हो या गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के एआई चैटबॉट।

इसी रेस में एक और नाम शामिल हो गया है भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Krutrim AI चैटबॉट का। इस चैटबॉट को ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल की कंपनी Krutrim ने उतारा है। भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘क्रुट्रिम एआई’ लॉन्च किया। एआई चैटबॉट अब सार्वजनिक बीटा में उपलब्ध हो रहा है। इसे लेकर भावेश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “जैसा कि वादा किया गया था, ‘क्रुट्रिम एआई’ बीटा रोलआउट आज से शुरू हो रहा है.”

Krutrim AI ऐसे करेगा यूजर्स का काम आसान

उन्होंने आगे कहा कि यह अभी फर्स्ट जनेरेशन ऐप की शुरुआत है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि समय के साथ इसमें काफी सुधार भी देखने को मिलेगा। ये चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती और यहां तक कि हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण) सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में यूजर्स की मदद करेगा।

AI चैटबॉट क्या है?

AI चैटबॉट स्पेसिफिक ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर काम करता है। चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। साथ ही यह ह्यूमन लैंगवेज को फॉलो करता है।

 

First Published - February 27, 2024 | 7:49 AM IST

संबंधित पोस्ट