facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Chatgpt और Google Bard को टक्कर देने के लिए OLA के चेयरमैन ने उतारा Krutrim AI चैटबॉट

भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट 'क्रुट्रिम एआई' लॉन्च किया।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:49 AM IST
Ola Founder Bhavish Aggarwal Launches AI Startup Krutrim

आज के इस डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी खासा रोल अदा कर रही है। यही कारण है कि बड़े-बड़े टेक दिग्गज आज के समय में एआई पर दांव लगा रहे हैं। फिर चाहें वो OpenAI का ChatGPT हो या गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के एआई चैटबॉट।

इसी रेस में एक और नाम शामिल हो गया है भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Krutrim AI चैटबॉट का। इस चैटबॉट को ओला के संस्थापक और चेयरमैन भाविश अग्रवाल की कंपनी Krutrim ने उतारा है। भाविश अग्रवाल ने सोमवार को ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए भारत का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘क्रुट्रिम एआई’ लॉन्च किया। एआई चैटबॉट अब सार्वजनिक बीटा में उपलब्ध हो रहा है। इसे लेकर भावेश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “जैसा कि वादा किया गया था, ‘क्रुट्रिम एआई’ बीटा रोलआउट आज से शुरू हो रहा है.”

Krutrim AI ऐसे करेगा यूजर्स का काम आसान

उन्होंने आगे कहा कि यह अभी फर्स्ट जनेरेशन ऐप की शुरुआत है। अभी बहुत कुछ आना बाकी है। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि समय के साथ इसमें काफी सुधार भी देखने को मिलेगा। ये चैटबॉट अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, गुजराती और यहां तक कि हिंग्लिश (हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण) सहित 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में यूजर्स की मदद करेगा।

AI चैटबॉट क्या है?

AI चैटबॉट स्पेसिफिक ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर काम करता है। चैटबॉट, एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। साथ ही यह ह्यूमन लैंगवेज को फॉलो करता है।

 

First Published - February 27, 2024 | 7:49 AM IST

संबंधित पोस्ट