ITC Q3 Results: वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर आईटीसी लिमिटेड ने तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 15 जनवरी 2026 को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 29 जनवरी 2026 को होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए अपने बिना ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी देगी। इसके साथ ही अलग-अलग सेगमेंट का प्रदर्शन भी साझा किया जाएगा।
आईटीसी ने बताया है कि बोर्ड मीटिंग 29 जनवरी 2026 को होगी। पिछली बार कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे शाम करीब 4:30 बजे घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी आईटीसी अपने Q3 नतीजे उसी समय के आसपास जारी कर सकती है।
कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ-साथ वह 31 मार्च 2026 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार कर सकती है। हालांकि, डिविडेंड को लेकर अंतिम फैसला बोर्ड मीटिंग में ही होगा।
साल 2026 में अब तक आईटीसी के शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के बाद शेयर में तेज गिरावट आई। 1 फरवरी 2026 से सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर लगने वाली है, जो पहले से मौजूद 40 प्रतिशत जीएसटी के अलावा होगी। नए साल के पहले ही कारोबारी दिन शेयर करीब 10 प्रतिशत तक टूट गया था।
आईटीसी अपने शेयरधारकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देती रही है।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 5,187 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की आय में 1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 21,256 करोड़ रुपये रही। एफएमसीजी अन्य सेगमेंट में कंपनी ने चुनौतियों के बावजूद 8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की।
बुधवार को बीएसई पर आईटीसी का शेयर 334.75 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से मामूली बढ़त दिखाता है। साल 2026 में अब तक आईटीसी के शेयर करीब 17 प्रतिशत टूट चुके हैं और 10 में से 8 कारोबारी सत्रों में शेयर लाल निशान में बंद हुआ है। इस गिरावट के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट चुका है।