facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

ट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहीं

नोबेल कमेटी ने साफ किया – मेडल दिया जा सकता है, लेकिन नोबेल विजेता का दर्जा नहीं बदलता

Last Updated- January 16, 2026 | 10:11 AM IST
Donald Trump Nobel Peace Prize Medal
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात की।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के पास वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो द्वारा दिया गया Nobel Peace Prize Medal रहेगा। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, नोबेल कमेटी ने साफ कहा है कि नोबेल पुरस्कार का मेडल किसी और को दिया जा सकता है, लेकिन ‘नोबेल शांति पुरस्कार विजेता’ का खिताब सिर्फ उसी व्यक्ति के पास रहता है जिसे यह पुरस्कार मिला हो। इस मामले में नोबेल विजेता अब भी मारिया कोरिना मचाडो ही रहेंगी।

व्हाइट हाउस में की मुलाकात

मारिया कोरिना मचाडो ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की। यह मुलाकात उस अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद हुई, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा गया। मुलाकात के बाद मचाडो ने कहा कि वह वेनेजुएला की आजादी के लिए राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा कर रही हैं। उन्होंने अपने नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल ट्रंप को सम्मान के तौर पर सौंपा।

ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर इस मुलाकात का जिक्र करते हुए इसे “आपसी सम्मान का शानदार इशारा” बताया।

क्या ट्रंप को नोबेल विजेता कहा जा सकता है?

नोबेल कमेटी ने दो टूक कहा है, “मेडल का मालिक बदला जा सकता है, लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का खिताब नहीं।” इसलिए, ट्रंप के पास भले ही मेडल हो, लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का दर्जा केवल मारिया कोरिना मचाडो के पास ही रहेगा, जिन्होंने यह पुरस्कार पिछले साल वेनेजुएला में तानाशाही के खिलाफ संघर्ष के लिए जीता था।

नोबेल पाने की ट्रंप की इच्छा

ट्रंप कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे नोबेल शांति पुरस्कार जीतना चाहते हैं। वे अक्सर युद्ध खत्म कराने और शांति समझौते कराने में अपनी भूमिका का जिक्र करते रहे हैं। इससे पहले मचाडो ने अपना पुरस्कार ट्रंप के साथ साझा करने की बात कही थी, लेकिन नोबेल कमेटी ने इसे खारिज कर दिया था।

वेनेजुएला का तेल और अमेरिका

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल कारोबार पर नियंत्रण करेगा और अमेरिकी कंपनियों से वहां निवेश करने को कहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वेनेजुएला अमेरिका को 3 से 5 करोड़ बैरल कच्चा तेल देगा, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा।

First Published - January 16, 2026 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट