Union Bank of India Stock: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (16 जनवरी) को मजबूती के साथ खुले। खुलने के बाद एक घंटे बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। साथ ही सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी में भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पीएसयू बैंक स्टॉक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे चलकर अब बैंक से उम्मीद की जा रही है कि वह सेक्टर के अनुरूप ही ऋण वृद्धि दर्ज करेगा, जैसा कि तीसरी तिमाही में भी देखने को मिला है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 180 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 12 प्रतिशत रिटर्न दे सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बुधवार को 179 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि नेतृत्व में बदलाव और ऋण पोर्टफोलियो के संतुलन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आगे चलकर बैंक से उम्मीद है कि वह पूरे बैंकिंग क्षेत्र के अनुरूप ही ऋण वृद्धि दर्ज करेगा, जैसा कि तीसरी तिमाही में भी देखने को मिला है। यह कारण अब तक बैंक के मूल्यांकन को अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बराबर आने से रोकने वाली सबसे बड़ी बाधाओं में से एक था।
यह भी पढ़ें: Groww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लो
ब्रोकरेज के अनुसार, फिलहाल अन्य पब्लिक सेक्टर के बैंक वित्त वर्ष 2028 के लिए लगभग एक गुना वैल्यू-से-बुक रेश्यो पर कारोबार कर रहे हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही में मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है। सरकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 5,017 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,603.63 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 1 प्रतिशत बढ़कर 9,328 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 9,241 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में यूनियन बैंक का कुल कारोबार सालाना आधार पर 5.04 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान बैंक का कर्ज (ग्रॉस एडवांस) 7.13 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कुल जमा (डिपॉजिट) में 3.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 31 दिसंबर 2025 तक बैंक का कुल कारोबार 22.40 लाख करोड़ रुपये रहा।
बैंक की एसेट क्वालिटी में साफ सुधार देखने को मिला। सकल एनपीए एक साल में 79 बेसिस पॉइंट घटकर 3.06 प्रतिशत पर आ गया। वहीं शुद्ध एनपीए 31 बेसिस पॉइंट घटकर 0.51 प्रतिशत रह गया। जमा के मोर्चे पर बैंक के ग्लोबल डिपॉजिट सालाना आधार पर 3.36 प्रतिशत बढ़े। 31 दिसंबर 2025 तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कुल जमा आधार 12.23 लाख करोड़ रुपये रहा।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)