Angel One Q3 Results: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट और इंटरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। एंजेल वन ने अपने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि अभी कंपनी का एक शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, अब टूटकर 10 शेयर हो जाएगा और हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है। हालांकि, निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी।
एंजेल वन ने अपने शेयरधारकों को 23 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
इस डिविडेंड का लाभ वही निवेशक ले पाएंगे, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर दर्ज होंगे।
यह भी पढ़ें: ITC के Q3 नतीजों की तारीख तय, क्या इस बार मिलेगा मोटा डिविडेंड?
तीसरी तिमाही में एंजेल वन के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर 269 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई और यह 5.8 प्रतिशत बढ़कर 1,334.8 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि शेयर बाजार में डेरिवेटिव ट्रेडिंग से जुड़े नियम सख्त होने के कारण रिटेल निवेशकों की भागीदारी घटी, जिसका असर मुनाफे पर पड़ा। यह कंपनी के मुनाफे में लगातार चौथी तिमाही की गिरावट है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
यह भी पढ़ें: मोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तय
एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर ने कहा कि भारत में निवेश का चलन लगातार बढ़ रहा है और कंपनी टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने 23 रुपये का डिविडेंड और 1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। ग्रुप सीईओ अंबरिश केंगे ने कहा कि कंपनी टेक्नोलॉजी, नए बिजनेस और एआई पर लगातार निवेश कर रही है, जिसका असर अब नतीजों में दिखने लगा है।