facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Angel One Q3 रिजल्ट जारी, जानिए स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की पूरी डिटेल

एंजेल वन ने Q3 नतीजों के साथ 1:10 स्टॉक स्प्लिट और 23 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

Last Updated- January 16, 2026 | 8:27 AM IST
Angel one q3 results

Angel One Q3 Results: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट और इंटरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है। एंजेल वन ने अपने शेयर को 1:10 के अनुपात में स्प्लिट करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि अभी कंपनी का एक शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, अब टूटकर 10 शेयर हो जाएगा और हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है। हालांकि, निवेश की कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता। कंपनी ने बताया है कि स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी।

Angel One डिविडेंड 2026

एंजेल वन ने अपने शेयरधारकों को 23 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

  • डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट: 21 जनवरी 2026
  • डिविडेंड का भुगतान: 13 फरवरी 2026 या उससे पहले

इस डिविडेंड का लाभ वही निवेशक ले पाएंगे, जिनके नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर दर्ज होंगे।

यह भी पढ़ें: ITC के Q3 नतीजों की तारीख तय, क्या इस बार मिलेगा मोटा डिविडेंड?

Angel One Q3 Results 2026

तीसरी तिमाही में एंजेल वन के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4 प्रतिशत घटकर 269 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई और यह 5.8 प्रतिशत बढ़कर 1,334.8 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि शेयर बाजार में डेरिवेटिव ट्रेडिंग से जुड़े नियम सख्त होने के कारण रिटेल निवेशकों की भागीदारी घटी, जिसका असर मुनाफे पर पड़ा। यह कंपनी के मुनाफे में लगातार चौथी तिमाही की गिरावट है।

तिमाही आधार पर प्रदर्शन बेहतर

अगर पिछली तिमाही से तुलना करें तो कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

  • तिमाही आधार पर मुनाफा करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 268.7 करोड़ रुपये हो गया
  • आय में भी 11 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई
  • ब्रोकिंग के अलावा म्यूचुअल फंड, क्रेडिट और वेल्थ मैनेजमेंट जैसे बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: मोटर बीमा में दबाव के बावजूद ICICI Lombard पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, टारगेट ₹2300 तय

कंपनी मैनेजमेंट ने क्या कहा?

एंजेल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश ठक्कर ने कहा कि भारत में निवेश का चलन लगातार बढ़ रहा है और कंपनी टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने 23 रुपये का डिविडेंड और 1:10 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। ग्रुप सीईओ अंबरिश केंगे ने कहा कि कंपनी टेक्नोलॉजी, नए बिजनेस और एआई पर लगातार निवेश कर रही है, जिसका असर अब नतीजों में दिखने लगा है।

First Published - January 16, 2026 | 8:16 AM IST

संबंधित पोस्ट